Delhi News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सरकार उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों और बिजली की चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल के विकास कार्यों को बीजेपी वाले बंद करना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के अंदर बनी उम्मीद जारी रहनी चाहिए. उन्होंने पहली बार दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को 70 में से 66 सीट दी थी. दूसरे विधानसभा चुनाव में 62 सीट मिली. इस बार के चुनाव में 62 सीट से कम नहीं होना चाहिए.


आप संयोजक बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के बारादरी में नव निर्मित सामुदायिक भवन के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद रहे. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया दिल्ली जैसा काम पूरे देश में नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के बीच प्यार और मोहब्बत को कायम रखना है. उन्होंने लोगों को एक मुट्ठी की तरह रहने का सुझाव दिया. मंत्री इमरान हुसैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.


दो हजार रुपये में फाइव स्टार जैसी सुविधाएं-इमरान हुसैन


उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन ग्राउंड प्लस तीन मंजिला है. सभी मंजिलें एयर कंडीशंड हैं और लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध है. सामुदायिक भवन में मामूली किराया देकर कार्यक्रम आयोजित किये जा सकते हैं. दुल्हा-दुल्हन के लिए अलग कमरे और शौचालय की उत्तम व्यवस्था है. दो हजार रुपये में फाइव स्टार जैसी सुविधाएं मिल रही हैं. सामुदायिक भवन की क्षमता करीब पंद्रह सौ लोगों की है.


इमरान हुसैन ने कहा कि पहले ठेकेदार भवन निर्माण के काम से पल्ला झाड़ लेता था. असभव बताकर मना कर देता था. अब सामुदायिक भवन बनकर तैयार है. दो महीने बाद दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं. उन्होंने बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. 


ये भी पढ़ें-


बस मार्शल्स की बहाली के लिए LG से अपील, जानें CM आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?