Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने मां-पिता से पूछताछ के मामले में बीजेपी को निशाने पर लिया है. उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे जेल जाना होगा. जेल तो छोटी बात है, मां-बाप को निशाना बनाया जाएगा ये भी नहीं सोचा. राजनीति में इनलोगों ने सारी सीमाएं लांघ दी है. मां-बाप और परिवार को नहीं घसीटा दिया जाना चाहिए.''


बता दें कि स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज  करना चाहती है. माना जा रहा था कि पुलिस गुरुवार (23 मई) को माता-पिता का बयान दर्ज करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बीच सीएम ने एक्स पर माता-पिता का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहा हूं.


पीएम मोदी पर बयान को लेकर क्या बोले सीएम केजरीवाल?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि राजनीति में क्या व्यंग्य नहीं किया जाता है? उन्होंने 4PM को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मेरे ऊपर इतने कार्टून बनते हैं. मैंने किसी पर अगर व्यंग्य की तरह किसी पर कुछ कह दिया तो पर्सनली नहीं लेना चाहिए. मैंने व्यंग्य की तरह कहानी सुनाई है. जनतंत्र व्यापक चीज है.''


सीएम केजरीवाल ने कहा, ''मेरा मकसद किसी से टकराने का नहीं है. राजनीति में  हंसी-मजाक सहने की शक्ति होनी चाहिए. अन्ना जी कहते थे कि अपमान सहने की शक्ति होनी चाहिए. इसमें तो अपमान भी नहीं है. मुझे इतनी गालियां दी जाती है. अगर मैं बुरा मानने लगा तो जीना मुश्किल हो जाएगा.'' अन्ना हजारे से बातचीत को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि हां बीच-बीच में बात होती थी, लेकिन इधर बात नहीं हुई है.


Delhi Weather Today: दिल्ली में 30 मई तक आसमान से बरसेगी आग, येलो अलर्ट जारी