Delhi News: केजरीवाल का बड़ा आरोप, 63 लाख लोगों की दुकानों-मकानों पर Bulldozer चला सकती है BJP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेस पर राजधानी में बीजेपी शासित नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई पर जमकर निशाना साधा.
Arvind Kejriwal on Bulldozer in Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी शासित नगर निगम पर कई गंभीर आरोप लगाए. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी जिस तरह से राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के घर-दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई कर रही है वह सही नहीं है. मुख्यमंत्री ने आशंका जाहिर की कि दिल्ली के 63 लाख लोगों की दुकानों या मकानों पर बीजेपी बुलडोजर चला सकती है. ये आज़ाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा.
क्या अतिक्रमण के दायरे में आने वाली 80% दिल्ली पर चलेगा बुलडोजर- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि, “पिछले कुछ हफ्तों से हम देख रहे हैं कि भाजपा शासित नगर निगम की तरफ से दिल्ली में कई जगह बुलडोजर चलाए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि अगले कई महीनों तक बुलडोजर चलाए जाएंगे. वो कह रहे है कि हम दिल्ली से सारा अतिक्रमण हटाने जा रहे हैं.”सीएम ने आगे कहा कि, “हम खुद भी अतिक्रमण के खिलाफ हैं. हम नहीं चाहते हैं कि अतिक्रमण हो, गैरकानूनी बिल्डिंग्स बनें, लेकिन इसमे दो चीजे गौर करने लायक है कि दिल्ली प्लान तरीके से नहीं बनी है. उसे देखते हुए 80 फीसदी दिल्ली अतिक्रमण के दायरे में आएगी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 80 प्रतिशत दिल्ली को तोड़ा जाएगा.
लोगों के कागजात नहीं देखे जा रहे सिर्फ बुलडोजर चलाया जा रहा है- केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा कि दूसरी बात ये उठती है कि जिस तरीके से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है वो सही नहीं है. ना कोई कागज हैं, ना किसी को कोई मौका दिया जा रहा है. बुलडोजर लेकर किसी भी कॉलोनी में पहुंच जाते हैं और किसी का भी घर या दुकान तोड़ने लगते हैं. लोग अपने कागजात लेकर सड़क पर खडें हैं दया की भीख मांग रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है और सिर्फ बुलडोजर चलाया जा रहा है.
दिल्ली के 63 लाख लोगों के घरों-दुकानों पर चलेगा बुलडोजर
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, “जिस तरह से बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है वो सही नहीं है. नगर निगम ने ये तय कर लिया है कि दिल्ली की सारी कच्ची कॉलोनियों को तोड़ा जाएगा. लेकिन दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में लगभग 50 लाख लोग रहते हैं. वहीं दिल्ली की झुग्गियों को भी तोड़ा जाएगा लेकिन इन झुग्गियों में लगभग 10 लाख लोग रहते हैं. इसके अलावा इन्होंने 3 लाख ऐसी प्रॉपर्टी की लिस्ट बनाई हुई है जिसे लेकर निगम का कहना है कि नक्शे के इतर बनाए गए हैं उन सभी को तोड़ा जाएगा. सीएम ने कहा कि 63 लाख लोगों के घरों- दुकानो पर बुलडोजर चलेंगे. मैं समझता हूं ये आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा.”
चुनाव से पहले बीजेपी ने कच्ची कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक का किया था वादा- केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा कि, “ चुनाव से पहले बीजेपी ने कहा था कि कच्ची कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक दिलाया जाएगा. चुनाव के पहले इन्होंने कहा था जहां झुग्गी वहीं मकान बनाकर दिए जाएंगे. अब चुनाव के बाद ये इन सबको तोड़ने के लिए आ गए हैं. ये सही नहीं है. हम भी नहीं चाहते हैं दिल्ली में अतिक्रमण हो लेकिन 63 लाख लोगों के घर दुकान तोड़ना सही नहीं है.
केजरीवाल ने किया ये दावा
केजरीवाल ने कहा कि, “15 साल तक निगम ने क्या किया? खूब अतिक्रमण कराए और पैसे कमाए. अब जब इनका कार्यकाल पूरा होने जा रहा है तो क्या इनके पास नैतिक पावर है? आप चुनाव करवाइए, चुनाव कराने के बाद जो नई एमसीडी बनेगी उसको निर्णय लेने दीजिए. चुनाव के बाद पूरी दिल्ली जानती है कि नगर निगम में आम आदमी पार्टी ही आएगी. केजरीवाल ने कहा कि हम पूरी दिल्ली को भरोसा दिलाते हैं कि ये अतिक्रमण और अवैध रूप से बनी दिल्ली की समस्या का हम समाधान करेंगे.”
ये भी पढ़ें