Delhi News: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन-पीडन का मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले एक हफ्ते से देश का नाम रौशन करने वाले पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं. पहलवानों ने शुरुआत में ही इस धरने-प्रदर्शन को राजनीतिक रंग देने से मना कर दिया था, लेकिन कहीं न कहीं अब ये लड़ाई राजनीतिक रंग लेने लगी है. पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को जंतर-मंतर पहुंचे. सीएम अरविंद केजरीवालने पहलवानों की इस लड़ाई में उनके साथ होने की बात कहते हुए कहा कि जो लोग भारत माता से प्यार करते हैं, उन सभी को इन पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचना चाहिए. फिर, चाहे उन्हें इसके लिए अपने काम से एक-दो दिन की छुट्टी ही क्यों न लेनी पड़े.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये काफी दुखद है कि पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली इन बेटियों को पूरे देश ने कंधे पर उठाया था, लेकिन आज इनको छेड़खानी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराने के लिए धरना देना पड़ रहा है. इस मौके पर सीएम ने एक बार फिर से अपने चिर-प्रतिद्वंदी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों के बच्चों को पढ़ाने वाले को जेल में डाल दिया और महिला खिलाड़ियों का शोषण करने वाले को गले से लगा रखा है.
गलत काम करने वाले को मिले सख्त सजा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश के जिन पहलवानों ने दुनिया के अंदर भारत का नाम रोशन किया था, वो पिछले एक हफ्ते से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये खिलाड़ी इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि बीजेपी के एक बड़े नेता ने हमारे देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया. हमारे देश की किसी भी बहन-बेटी के साथ गलत काम करने वाले व्यक्ति को तुरंत पकड़कर सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए और उसको फांसी पर लटका देना चाहिए.
बीजेपी नेता कुछ भी कर लें, उसका बाल भी बांका नहीं होगा
दिल्ली सीएम ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की घटना की याद दिलाते हुए कहा कि किसानों के मामले में भी ऐसा ही हुआ था. इनके एक आदमी ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी और उसको बचाने में पूरा तंत्र लग गया था. आज इनकी पार्टी के एक आदमी ने बच्चियों के साथ गलत काम किया है. पूरा तंत्र उसको बचाने में लग गया है. इससे ये स्पष्ट पता चलता है कि अगर इनकी पार्टी का कोई भी आदमी चोरी, बलात्कार, छेड़छाड़ करेगा तो उसका बाल भी बांका नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: इतनी मेहनत के बाद FIR दर्ज हुई, अब गिरफ्तारी में देरी क्यों? स्वाति मालिवाल ने उठाए सवाल