'पूर्वांचल समाज और कच्ची कॉलोनियों के लोगों का नहीं किया काम', अरविंद केजरीवाल ने BJP को घेरा
Delhi Politics: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली का सियासी माहौल गर्म है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वार पलटवार जारी है. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप आरोप लगाया.
Delhi Politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने कच्ची कॉलोनियों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. रविवार को अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पूर्वांचल समाज और कच्ची कॉलोनियों के लोगों का काम नहीं किया. उन्होंने आप सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बीजेपी ने अड़ंगा लगाने का काम किया. अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों के काम पर अमित शाह को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि विकास के लिए बीजेपी की नीयत नहीं थी.
आप संयोजक ने कहा कि दिल्ली में दो सरकारें हैं। एक दिल्ली की राज्य सरकार है और दूसरी केंद्र सरकार है. केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है. दिल्ली सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में सीवर और पानी की पाइपलाइन डलवाई, बिजली के कनेक्शन कराए. उन्होंने कहा कि डीडीए के जरिये बीजेपी कच्ची कॉलोनियों का विकास करवा सकती थी. बीजेपी वालों को गंदी राजनीति करनी थी. काम केवल आप की सरकार ने किया. उन्होंने बीजेपी से पूर्वांचल समाज के लिए किये काम का हिसाब मांगा.
बीजेपी को अरविंद केजरीवाल ने घेरा
आप संयोजक ने डीडीए पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के लिए घर बनाने में डीडीए फेल हो गया. घर नहीं मिलने की वजह से दिल्ली में कच्ची कॉलोनियां बस गयीं. कच्ची कॉलोनियों में सबसे ज्यादा पूर्वांचल समाज के लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल समाज के साथ राजनीति हुई है. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के धोखे को याद किया. उन्होंने कहा कि 2019 में अमित शाह और हरदीप पुरी ने कच्ची कॉलोनी की रजिस्ट्री का वादा किया था. पांच साल बाद एक भी कच्ची कॉलोनी की रजिस्ट्री नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जनता बेवकूफ नहीं है. बटन दबाकर बात रखना जानती है. दोनों पार्टियों ने कच्ची कॉलोनियों के लोगों और पूर्वांचल समाज को सिर्फ धोखा दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कच्ची कॉलोनियों के लिए और काम करने हैं.
दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ और मुश्किल, 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा AQI, जानें NCR का हाल