(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aashrm Flyover Loop Line: आश्रम फ्लाईओवर का काम जल्द होगा पूरा, पूर्वी दिल्ली से नेहरू प्लेस, ओखला तक सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां
Delhi Ashram Flyover News: आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन के लूप मार्ग का कार्य अब तक पूरा न होने से सराय काले खां होते हुए लाजपत नगर की तरफ जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Delhi News: दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर राजधानी के प्रमुख और व्यस्ततम फ्लाईओवर में से एक है. हर दिन इससे लाखों लोग आवाजाही करते है. इस बात को ध्यान में रखते हुए फ्लाईओवर का एक्सटेंशन किया गया था, जिससे लोगों का हर दिन लगने वाले जाम से निजात मिल सके, लेकिन आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन के सराय काले खां की तरफ से लाजपत नगर की तरफ आने वाले लूप मार्ग का कार्य अब तक पूरा नहीं होने से ITO, पूर्वी दिल्ली से सराय काले खां होते हुए लाजपत नगर, नेहरू प्लेस और ओखला की तरफ जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच खबर यह है कि जल्दी ही इस लूप का काम पूरा कर लिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार लूप पर बिट्यूमिन्स की एक परत बिछा दी गई है. अभी दो परत और बिछाई जाएगी, लेकिन राजधानी में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण इसमें दिक्कतें आ रही हैं. फिलहाल, इस काम को रोक दिया गया है और बैरिकेडिंग कर इसे बंद कर दिया गया है. जब कुछ दिनों तक बारिश नहीं होगी, तब पीडब्लूडी फिर से इस काम को आगे बढ़ाएगी. पीडब्लूडी मंत्री आतिशी ने जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही बारिश रुक जाएगी, इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा. 90 मीटर लंबे और 10 मीटर चौड़े इस लूप के शुरू हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
जून महीने में होना था यह काम पूरा
बता दें कि नई दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद आवागमन करने वालों लोगों के लिए आश्रम फ्लाईओवर एक्शटेंशन एक महत्वपूर्ण मार्ग है. लोगों को इसे जाम से राहत दिलाने के लिए इसका विस्तार किया गया था, जिसका उद्घाटन 6 मार्च को किया गया था, लेकिन लूप का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. जबकि जून महीने में ही इस लूप का काम समाप्त कर लिया जाना था. बीते दिनों यह भी जानकारी सामने आई थी कि आश्रम फ्लाई ओवर एक्शटेंशन का काम कर रही कंपनी का 15 करोड़ रुपए का भुगतान न होने की वजह से कंपनी ने काम रोक दिया था. जिस पर पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली सरकार को पत्र लिख कर कंपनी के बकाये भुगतान का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें: Monsoon Rain in Delhi: AAP सरकार और CWC ने यूं ही नहीं जारी की चेतावनी, Delhi वाले बाढ़ से बस 1 मीटर दूर, जानें कैसे?