Delhi Ashram Flyover Advisory: दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर को एक्सटेंशन वर्क के लिए बंद किए जाने की वजह से राजधानी से गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) आने-जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फ्लाईओवर के बंद होने की वजह से रिंग रोड (Ring Road) और मथुरा रोड (Mathura Road) पर ट्रैफिक दबाव काफी बढ़ गया है. साउथ दिल्‍ली की तरफ जाने वाली सड़क, सराय काले खां के पास और दिल्‍ली-नोएडा बॉर्डर पर हर दिन जाम लग रहा है. पीक ऑवर्स में तो घंटों जाम लगा रहता है. इसके अलावा एम्स (AIIMS) और मूलचंद की तरफ जाने वाली सड़कों पर भी खासा ट्रैफिक का दबाव देखने को मिल रहा है.


लोगों को लगातार हो रही परेशानियों को देखते हुए पुलिस ने कई जगह डायवर्जन किए हैं और कुछ वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं, जिससे जाम की समस्या में कुछ कमी आ सके. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक नई एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए कुछ वैकल्पिक मार्गों के बारे में जानकारियां दी हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं...



  • तैमूर नगर कट से दाएं मुड़ने की सलाह: सीवी रमण मार्ग से आने वाले यात्रियों को सराय काले खां, एनएच-24, गाजियाबाद और नोएडा पहुंचने के लिए रिंग रोड के तैमूर नगर कट से दाएं मुड़ने की सलाह दी जाती है.

  • लाला लाजपत राय मार्ग का अनुसरण करने की सलाह: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, सुखदेव बिहार, शाहीन बाग, सराय जुलेना, जामिया आदि से आने वाले यात्रियों को लाजपत नगर मार्केट, एम्स, धौला कुआं और नई दिल्ली के इलाकों में पहुंचने के लिए मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड, लाला लाजपत राय मार्ग का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है.

  • लाजपत नगर से फरीदाबाद रूट की सलाह: लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, जंगपुरा, भोगल, सीजीओ आदि से आने वाले यात्रियों को लाला लाजपत राय मार्ग, आउटर रिंग रोड, मोदी मिल फ्लाईओवर, मथुरा रोड, सरिता विहार, बदरपुर और फरीदाबाद रोड का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है.

  • नोएडा से आने वाले यात्रियों के लिए: नोएडा से आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आईजीआई एयरपोर्ट, आउटर रिंग रोड, आईआईटी, चिराग दिल्ली पहुंचने के लिए कालिंदी कुंज, जसोला, सरिता विहार का अनुसरण करें.

  • नोएडा और बदरपुर पहुंचने के लिए: आईजीआई एयरपोर्ट, आउटर रिंग रोड, आईआईटी, चिराग दिल्ली से आने वाले यात्रियों को नोएडा और बदरपुर पहुंचने के लिए मोदी मिल फ्लाईओवर मथुरा रोड, सरिता विहार, जसोला, कालिंदी कुंज का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है.

  • गाजियाबाद, नोएडा से एनएच-24 और आईटीओ के लिए: गाजियाबाद, नोएडा से एनएच-24 और आईटीओ की तरफ (रिंग रोड) से आने वाले यात्रियों को लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, एम्स, धौला कुआं आदि तक पहुंचने के लिए बारापुला फ्लाईओवर का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.

  • नोएडा और डीएनडी से आश्रम चौक के लिए: नोएडा और डीएनडी से आश्रम चौक की ओर आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, एम्स, धौला कुआं आदि पहुंचने के लिए शाम 04:00 बजे से रात 09:00 बजे तक सराय काले खां, बारापुला की ओर लूप का उपयोग करें. यह सड़क/स्ट्रेच यातायात की आवाजाही के लिए शाम 04:00 बजे से 09:00 बजे तक बंद रहेगा.

  • डायवर्जन पर उपयुक्त संख्या में साइनेज, पुलिस और मार्शल की तैनाती: इसके अलावा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन के लिए प्रमुख स्थानों/प्रस्तावित स्थानों की पहचान की है और वहां पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक सिग्नल साइनेज लगाए गए हैं. पूरे मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस के 70 जवानों और पीडब्ल्यूडी के 16 मार्शलों को तैनात किया गया है. पीडब्ल्यूडी के समन्वय से तैमूर नगर कट पर रोड रीकार्पेटिंग, चौड़ीकरण और ट्रैफिक सिग्नल लगाने का कार्य किया गया है. डीटीसी अधिकारियों से आश्रम चौक से गुजरने वाली कुछ डीटीसी/क्लस्टर बसों के मार्ग बदलने का अनुरोध किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पीडब्ल्यूडी को सुविधा दे रही है, जिससे आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईओवर से जोड़ने का काम तय समय में पूरा हो सके.

  • लोगों से प्रभावित मार्गो से बचने की अपील: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी के साथ लोगों से अपील की है कि वो प्रभावित सड़कों से बचने का प्रयास करें और ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.


डेढ़ महीने तक बंद रहेगा फ्लाईओवर
गौरतलब है कि 1 जनवरी से आश्रम फ्लाईओवर को इसके एक्सटेंशन के लिए बंद कर दिया गया है. आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाई-वे से जोड़ा ज रहा है. इस विस्तारीकरण कार्य के फरवरी के मध्य तक सम्पन्न किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बिना किसी रुकावट के और तेजी से काम को करने के लिए आश्रम फ्लाईओवर को 1 जनवरी से 45 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.


लोगों को हो रही है परेशानी 
ऐसे में नोएडा-गाजियाबाद जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए पहले से तैयारियां करते हुए लोगों को कई वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं, लेकिन उन मार्गों पर भी ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है और जगह-जगह जाम की स्थित बन गई है.


ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election Live: दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव आज, AAP और बीजेपी में टक्कर