Ashram Underpass: आश्रम अंडरपास को मंगलवार सुबह 8 बजे से यातायात के लिए खोल दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार से आश्रम अंडरपास को रोजाना सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक के लिए खोला गया है. रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक अंडरपास का बचा हुआ काम पूरा किया जाएगा. 750 मीटर लंबे इस अंडरपास के शुरू होने से उम्मीद है कि दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगो को आश्रम चौक पर लगने वाले भारी जाम से कुछ राहत मिलेगी.


ट्रायल के लिए खोला गया अंडरपास


दरअसल अंडरपास का कुछ काम अभी बचा हुआ है ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से अंडरपास को सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ट्रायल के लिए खोला गया है. जिससे कि ट्रैफिक मूवमेंट हो सके और आश्रम चौक पर लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिले. इस दौरान ट्रैफिक मूवमेंट में जो कमियां नजर आएंगी उन्हें भी अधिकारियों की ओर से दूर किए जाने को लेकर काम करवाया जाएगा. इसके साथ ही अंडरपास का जो काम बचा है उसे रोजाना रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक में किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक मंगलवार आश्रम अंडरपास सरिता विहार से भोपाल जाने वाले रास्ते के लिए खोला गया है और फिर बुधवार से भोगल से सरिता विहार जाने वाले रास्ते को भी खोल दिया जाएगा.


MCD के मुद्दे पर बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर पलटवार, फंड नहीं देने का लगाया आरोप


अधिकारियों ने दी ये जानकारी


अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भोगल से सरिता विहार जाने वाले कैरिजवे पर काफी सामान अभी पड़ा हुआ है जिसे हटाने के लिए 1 दिन लगेगा. इसीलिए पहले दिन सरिता विहार से भोगल वाले कैरिजवे को यातायात के लिए खोला गया है. बता दें कि एबीपी न्यूज़ ने इससे पहले अंडरपास के निर्माण कार्य को लेकर बार-बार बदली गई तारीखों और आम लोगों को आ रही समस्याओं को लेकर प्रकाश डाला था.


मनीष सिसोदिया ने किया था दौरा


जिसके बाद पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने इस अंडरपास के निर्माण कार्य को लेकर यहां का दौरा किया था. जिसके बाद उन्होंने जानकारी दी थी कि 22 मार्च से यह अंडरपास यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि जो भी काम अभी बचा हुआ है उसे 31 मार्च तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा. दरअसल अंडरपास को ऊपर से कवर किया जा रहा है. जिसके लिए सेल्टर लगाए जाएंगे. जिससे की बारिश के दौरान अंडरपास में पानी ना भरे. 


इस साल काम हो जायेगा पूरा 


बता दें कि अंडरपास के बाहर की सड़क पर अभी भी मलवा और निर्माण कार्य की सामग्री पड़ी हुई है. जगह-जगह मिट्टी के ढेर, टाइल्स-पत्थर रखे हुए हैं. जिसके कारण खुलकर आश्रम पर यातायात सुचारू रूप से बहाल नहीं हुआ है. पैदल चलने वाले यात्रियों को अभी भी परेशानी हो रही है. वहीं अंडर पास से कुछ दूरी पर फ्लाईओवर का काम भी चल रहा है. इसके कारण भी धूल-मिट्टी और मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं. इस साल इस काम को खत्म कर लिया जाएगा क्योंकि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की भी डेडलाइन इसी साल अगस्त महीने की तय को गयी है.


24 दिसंबर 2019 को रखी गई थी आधारशीला


बता दें आश्रम अंडरपास के निर्माण कार्य की आधारशीला 24 दिसंबर 2019 को रखी गई थी और करीब 78 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह अंडरपास दिसंबर 2020 तक तैयार होना था. लेकिन कई बार समय सीमा बढ़ाई गई. साल 2020 में वैश्विक महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण समय सीमा को मार्च 2021, जून 2021, अगस्त 2021 तक किया गया. फिर सितंबर 2021 में बिजली की केबल आ जाने के कारण और देरी हुई. फिर ड्राइंग में खामी का मामला सामने आया, इसके साथ ही अंडरपास की दीवार आने के चलते भी काम में देरी हुई. जिसके बाद अब आखिरकार 22 मार्च 2022 से अंडरपास को यातायात के लिए शुरू कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


रिपोर्ट में दावा- 2021 में दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी थी दिल्ली, कांग्रेस और BJP ने AAP पर साधा निशाना