Delhi Richest Candidate: दिल्ली चुनाव में 23 प्रत्याशी करोड़पति, जानें- किसके पास सबसे ज्यादा संपत्ति?
Richest Candidate In Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पांच अरबपति प्रत्याशी हैं. इनमें से तीन बीजेपी के प्रत्याशी हैं. जबकि बाकी एक कांग्रेस और एक आम आदमी पार्टी के हैं.

Who Is Delhi Richest Candidate: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन पत्रों की जांच भी चुकी है. हलफनामे से रोचक जानकारियां सामने आई हैं. इसके मुताबिक 699 प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी बीजेपी के करनैल सिंह हैं जो कि शकूरबस्ती से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पास करीब 260 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने ADR की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है कि इस बार प्रत्याशियों की वित्तीय पृष्ठभूमि में काफी अंतर है. इनमें से पांच जहां अरबपति हैं जिन्होंने 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति घोषित की है जबकि तीन ऐसे हैं कि उनके पास एक भी पैसे नहीं हैं. उन्होंने बताया है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है.
इनमें से अधिकांश की उम्र 41-50 के बीच है. जबकि सबसे अधिक उम्र के प्रत्याशी 88 वर्ष के हैं. 324 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से 12वीं तक की है. राजधानी में 593 पुरुष और 95 महिला प्रत्याशी है जबकि एक थर्ड जेंडर का प्रत्याशी है. रिपोर्ट बताती है कि 23 प्रत्याशियों की संपत्ति 50 करोड़ से अधिक है जबकि 222 के पास 10 लाख रुपये से कम की अचल और चल संपत्ति है.
दिल्ली के अरबपति प्रत्याशी
बीजेपी के करनैल सिंह के पास करीब 260 करोड़ की संपत्ति, बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा के पास 249 करोड़ की संपत्ति, कांग्रेस गुरचरण सिंह के पास 131 करोड़ की संपत्ति, प्रवेश वर्मा के पास 116 करोड़ की संपत्ति, आप के ए धनवती चंदेला के पास 110 करोड़ की संपत्ति है.
सबसे कम आय और संपत्ति वाले निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार और अनिता हैं. अशोक कुमार के पास 6,586 और अनिता के पास 9500 रुपये हैं. बीजेपी प्रत्याशियों के पास औसतन 22.9 करोड़ की संपत्ति है जबकि कांग्रेस के पास 14.4 करोड़ और आप के पास 11.7 करोड़ की संपत्ति है. 322 ने हाई स्कूल तक पढ़ाई की है जबकि 126 के पास ग्रैजुएशन की डिग्री है जबकि 84 ग्रैजुएट प्रोफेशनल हैं. 104 पोस्ट ग्रैजुएट प्रत्याशी हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था की समीक्षा, उम्मीदवारों के खर्चे पर भी होगी निगरानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

