Delhi Election 2025: 'खुलेआम जूते बांट रहे प्रवेश वर्मा', AAP का आरोप, चुनाव आयोग को भी घेरा
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार प्रवेश वर्मा पर आरोप लगा रही है. अब 'आप' ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.
Delhi Poll 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने एकबार फिर नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. 'आप' ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट किया कि 'क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही. एकतरफ़ नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे. उसका फोटो और वीडियो बनवा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ जिला निर्वाचन अधिकारी कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है.'
'आप' ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, ''खुलेआम आचार संहिता के उल्लंघन के इस वीडियो के बाद भी अगर चुनाव आयोग इसपर कार्रवाई नहीं करता है तो फिर चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का क्या मतलब रह जाता है. चुनाव आयोग की नाक के नीचे नई दिल्ली विधानसभा में BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहा है.''
क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही⁉️
— AAP (@AamAadmiParty) January 15, 2025
एकतरफ़ नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे। उसका फोटो और Video बनवा रहे। वहीं दूसरी तरफ़ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है।
खुलेआम आचार… pic.twitter.com/BQ8lFAi299
लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए केजरीवाल की पार्टी ने कहा, ''मतदाताओं को पैसे, जूते, कंबल और चादर बांटे जा रहें हैं लेकिन क्या Election Commission और जिला निर्वाचन अधिकारी को यह सब दिख ही नहीं रहा या फिर 'आप' देखना नहीं चाह रहे हो? BJP लोकतंत्र की हत्या कर रही है और इस हत्या में चुनाव आयोग अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर केवल तमाशा देख रहा है.''
पूर्वांचलियों को धमका रही बीजेपी- संजय सिंह
वहीं, 'आप' सांसद संजय सिंह भी बीजेपी को घेरते दिखे. उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने पूर्वांचलियों को लगातार अपमानित करने, धमकाने का अभियान चलाया हुआ है. पूर्वांचलियों को रोहिंग्या तक कहा गया. कल तो सारी सीमा पार करके हमारे एक विधायक ऋतुराज झा को बीजेपी प्रवक्ता द्वारा एक राष्ट्रीय चैनल पर गाली दी गई. वो गाली मैं कैमरे पर बोल नहीं सकता इतनी गंदी गाली दी गई.''
उन्होंने आगे कहा, ''मनोज तिवारी और गिरिराज सिंह से पूछना चाहता हूं कि बिहार से आने वाले एक निर्वाचित विधायक को गाली दी गई है राष्ट्रीय चैनल पर 'आप'के प्रवक्ता शाहजाद पूनावाला द्वारा, 'आप' चुप क्यों हैं. संजय झा और पूर्वांचल के सभी बीजेपी नेताओं से मैं कहना चाहता हूं कि कुछ तो बोलो. इस अपमान के विरोध में AAP कल एक जबरदस्त प्रदर्शन पूरी दिल्ली में करेगी. पूर्वांचली भाइयों के बीच भी हम जाकर बताएँगे कि इस अपमान का बदला लें.''
पूनावाल ने राष्ट्रीय चैनल पर मुझे गाली दी- ऋतुराज झा
'आप' विधायक ऋतुराज झा ने भी आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा, ''बीजेपी के सबसे बड़े प्रवक्ता शाहजाद पूनावाला ने कल मुझे राष्ट्रीय चैनल पर गाली दी. पहले इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे कैमरे पर गाली दी. ये लोग लगातार पूर्वांचलियों का अपमान कर रहे हैं. मनोज तिवारी, गिरिराज सिंह, गोपालजी ठाकुर और संजय झा से अपील है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस पर बोलें, क्योंकि उन्होंने पूरे पूर्वांचल समाज का अपमान किया है.''
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Nomination: अरविंद केजरीवाल का नामांकन आज, पर्चा दाखिल करने से पहले कहां जाएंगे और क्या करेंगे?