LG सक्सेना के लेटर पर AAP ने दिया जवाब, सौरभ भारद्वाज बोले- 'फूट डालने की...'
Delhi Election 2025: एलजी विनय सक्सेना ने पत्र में दावा किया कि अरविंद केजरीवाल द्वारा आतिशी को अस्थाई सीएम कहा जिससे वे आहत हैं. अब इस पर आप का रिएक्शन सामने आया है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज होती जा रही है. इस बीच उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा और दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को अस्थाई सीएम कहा जो मेरा भी अपमान है. वहीं अब इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी की तरफ से बयान सामने आ गया है. आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी के लेटर पर पलटवार किया है.
सौरभ भरद्वाज ने कहा, एलजी साहब एक निम्न स्तर की राजनीती करते हैं जैसे छोटे-छोटे बच्चे करते हैं कि तुम्हारी पेंसिल ज़्यादा अच्छी है उसकी पेंसिल खराब है. मैंने कभी इस तरह का आदमी कभी देखा. मैंडेट अरविन्द केजरीवाल को मिला है, अब उन्होंने ये तय किया की जब तक जीत कर नहीं आता तब तक आतिशी को सीएम बनाया, अब उसके अंदर भी फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं.
एलजी सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र
बता दें कि एलजी विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे पत्र में दावा किया, "हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा आतिशी को अस्थाई मुख्यमंत्री कहा, यह मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ हूं. यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता महामहिम भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में, मेरा भी अपमान था. उपराज्यपाल होने के नाते मैं इस स्तर के पब्लिक डिस्क्लोजर से चिंतित हूं और साथ ही, मेरी सरकार की पूर्णकालिक मुख्यमंत्री को, अस्थाई मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत करने के संभाषण से आहत हूं."
उन्होंने ये भी कहा, "मुख्यमंत्री के नाम पर हवाई घोषणाओं से मुख्यमंत्री के पद और मंत्री परिषद की गरिमा भी धूमिल हुई है. मुख्यमंत्री के रूप में अब इन सभी क्षेत्रों में विफलताओं की जिम्मेदारी आपकी ही मानी जाएगी."
ये भी पढ़ें
'पूर्व मुख्यमंत्री ने आपको अस्थाई CM कहा, ये अपमान है', LG ने आतिशी को लिखी चिट्ठी