Delhi Politics: आम आदमी पार्टी ने रोहिंग्या को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. आप का दावा है कि 17 अगस्त 2022 को बीजेपी के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी की रोहिंग्या को बसाने का काम बीजेपी और उसकी सरकार कर रही है. उन्होंने रोहिंग्या को पुलिस सुरक्षा और ईडब्ल्यूएस फ्लैट में रखने की बात सोशल मीडिया पर ट्वीट कर साझा की.


आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "रोहिंग्या को बसाने का काम बीजेपी करती है और आरोप दूसरों पर लगाती है. रोहिंग्या को बीजेपी ने बसाया है. क्या बीजेपी अपने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के ट्वीट को झूठ बताती है क्या कभी बीजेपी ने हरदीप पुरी के ट्वीट पर सवाल खड़े किए नहीं इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा ने दिल्ली के अंदर रोहिंग्या को बसाने का काम किया है क्योंकि अगर उन्होंने बसाया ना होता तो उन्हें कैसे पता कि रोहिंग्या कहां रह रहे हैं और उन्हें क्या सुविधा देनी है."


 






रोहिंग्या को लेकर आप को घेरती आई है बीजेपी
हालांकि बीजेपी लगातार सवाल खड़े करती रही है और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाती रही है कि वो रोहिंग्या को दिल्ली में बसाने का काम आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने किया है. इसको लेकर कई बार बीजेपी ने आप पर सवाल भी खड़े किए लेकिन जिस तरीके से आज एक के बाद एक आप के बड़े नेता केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के सहारे बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.


दोगुनी ताकत से आगे बढ़ेंगे केजरीवाल- कक्कड़
आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने केजरीवाल के पोस्टर को लेकर कहा, "बीजेपी की लाख कोशिशों के बावजूद भी अरविंद केजरीवाल झुके नहीं. इसीलिए इस पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी बीजेपी को यह बताना चाहती है कि वह चाहे कुछ भी कर ले उन्हें जेल में डाल दे उनकी इंसुलिन बंद कर दें उनके विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर ले लेकिन अरविंद केजरीवाल झुकने वाले नहीं है वह दूनी ताकत से आगे बढ़ते रहेंगे."


इससे स्पष्ट होता है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे पर सियासत जरूर गरमाएगी लेकिन इन आरोपों को लेकर बीजेपी का क्या कहना है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें


दिल्ली में वोटरों का लिस्ट से नाम काटने पर क्या फंसेंगे अफसर? अधिकारियों की लिस्ट बना रही AAP