Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर AAP और बीजेपी में पोस्टर वॉर जारी है. जहां एक तरफ AAP कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार सोशल मीडिया कैम्पेन के जरिए बीजेपी को घेर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरती हुई नजर आ रही है. 


इसी कड़ी में मंगलवार (17 दिसंबर) को AAP ने सोशल मीडिया पर एक 'दिल्ली में अंधा क़ानून' नाम से गाना लॉन्च किया, जिसमें दिल्ली की बिगड़ती क़ानून-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और BJP पर सीधा निशाना साधा गया है. 






AAP ने सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री शाह से मांगा जवाब


इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर वाला एक और पोस्ट किया, जिसमें लिखा, '' दिल्ली महिलाओं के लिए असुरक्षित क्यों है? गृह मंत्री अमित शाह जवाब दो''






बीजेपी ने भी AAP पर खड़े किए सवाल


दूसरी तरफ़ बीजेपी भी सोशल मीडिया में लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगातार कैम्पेन चला रही है. हाल ही में दिल्ली बीजेपी ने अपने X पर एक वीडियो जारी करते हुये निर्भया वाले मामले में केजरीवाल पर सवाल उठाये. दिल्ली बीजेपी ने लिखा, ''दिल्ली भूली नहीं है. चुनाव आते ही केजरीवाल को सब याद आता है, बस अपने पुराने पाप और झूठे बयान याद नहीं रहते.''






कोई इतना निर्लज्ज कैसे हो सकता है- BJP


बीजेपी ने आगे लिखा, ''आज जो केजरीवाल महिला सम्मान और महिला अदालत की बड़ी-बड़ी बातें कर रहें वह शायद भूल गए हैं कि देश के सबसे जघन्य अपराधों में से एक निर्भया कांड के बलात्कारी को यही केजरीवाल और AAP की सरकार सिलाई मशीन और दस हजार रुपये दे रहे थे. शर्म नहीं आती केजरीवाल? कोई इतना निर्लज्ज कैसे हो सकता है? हालांकि आपसे शर्म की उम्मीद कोई क्या करे? जो अपने बच्चों का न हुआ, वो दिल्ली का क्या होगा?''


दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव परवान चढ़ रहा है. वैसे-वैसे सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर दोनों ही पार्टियों के बीच घमासान भी बढ़ता जा रहा है. न्यू मीडिया के दौर में ये लड़ाई सोशल मीडिया पर ज़्यादा बड़ी नज़र आ रही है. दोनों ही पार्टियां रोज़ाना वीडियो और पोस्टर जारी कर एक दूसरे को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. 


ये भी पढ़ें:


राजा इकबाल सिंह का AAP पर निशाना, 'झूठा साबित हुआ भलस्वा लैंडफिल साइट हटाने का वादा'