दिल्ली: नरेला में झुग्गी तोड़े जाने पर अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला, 'भगवान इसकी सजा देगा'
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल के अलावा मुख्यमंत्री आतिशी ने भी नरेला में झुग्गी तोड़े जाने पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने बीजेपी पर झुग्गीवासियों से नफरत करने का आरोप लगाया.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही सूबे की सियासत तेज हो गई है. बुधवार (8 जनवरी) को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर झुग्गियां तोड़ने का आरोप लगाया. वहीं अब इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "एक तरफ झुग्गियों में जाकर सोते हैं, उनके बच्चों के साथ कैरम खेलने की नौटंकी करते हैं, उनका खाना खाते हैं और अगले कुछ दिन बाद ही उन गरीबों की झुग्गी तोड़कर उनके छोटे छोटे बच्चों को इतनी ठंड में सड़क पर फेंक देते हैं. गाली गलौज पार्टी वालों, भगवान तुम्हें इसकी सजा जरूर देगा."
एक तरफ़ झुग्गियों में जाकर सोते हैं, उनके बच्चों के साथ कैरम खेलने की नौटंकी करते हैं, उनका खाना खाते हैं और अगले कुछ दिन बाद ही उन ग़रीबों की झुग्गी तोड़कर उनके छोटे छोटे बच्चों को इतनी ठंड में सड़क पर फेंक देते हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 8, 2025
गाली गलौज पार्टी वालों, भगवान तुम्हें इसकी सज़ा ज़रूर देगा। https://t.co/KPjBdXL4Hu
सीएम आतिशी ने भी साधा निशाना
इससे पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने भी बीजेपी पर झुग्गीवासियों से नफरत करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "कड़कड़ाती हुई ठंड में, भाजपा की केंद्र सरकार ने, नरेला में झुग्गियां तोड़ दीं. महिलाएं और बच्चे सड़क पर आ गए हैं. भाजपा वाले झुग्गीवासियों से इतनी नफ़रत क्यों करते हैं? थोड़ी देर में नरेला जा रही हूं. इन झुग्गीवासियों से मिलूंगी. इनकी हर संभव मदद करेंगे."
बता दें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार (7 जनवरी) को दिल्ली के मतदान की तारीख का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में पांच फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि आठ फरवरी को चुनावी परिणा सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में सीएम आवास पर संग्राम, पुलिस ने रोका तो संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज धरने पर बैठे