Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने रोहिंग्या को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. आप संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि किसी भी हालत में बीजेपी को दिल्ली में रोहिंग्या को बसाने नहीं देंगे.
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स हैंडल पर लिखा, "हम किसी हालत में बीजेपी को दिल्ली में रोहिंग्यों को नहीं बसाने देंगे. दिल्ली के गरीबों के फ्लैट, उनके रोजगार, उनके हक की सुविधाएं किसी हालत में बीजेपी को रोहिंग्यों को नहीं देने देंगे."
सीएम आतिशी ने भी साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल से पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने रोहिंग्या को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "एक तरफ बीजेपी वाले हैं जो बांग्लादेश से बॉर्डर पार करवा कर रोहिंग्याओं को दिल्ली लाते हैं और दिल्ली वालों के हक के ईडब्ल्यूएस फ्लैट और दिल्ली वालों के हक की सुविधाएं उन्हें देते हैं."
'दिल्लीवालों का हक नहीं छीनने देंगे'
उन्होंने आगे लिखा, "दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार है जो हर संभव कदम उठा रही है कि दिल्ली वालों का हक रोहिंग्याओं को ना मिले. आज दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने सख्त आदेश पारित किया है कि किसी भी रोहिंग्या को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन नहीं देना है. हम दिल्ली वालों का हक छिनने नहीं देंगे."
ये भी पढ़ें
'खुशी की बात है कि आप...', दिल्ली LG विनय सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी में क्या लिखा?