Delhi Election 2025: 'चुनाव जीतने के लिए दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चला रही BJP', अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की ओर से हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव वाले हथकंडे दिल्ली चुनाव में भी अपनाए जा रहे हैं.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (29 दिसंबर) को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनाव के नाम पर खेल चल रहा है. इस बार बीजेपी हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है. बीजेपी ने वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग को आवेदन दिए हैं.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की ओर से हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव वाले हथकंडे दिल्ली चुनाव में भी अपनाए जा रहे हैं. बीजेपी वाले एक साजिश के तहत वोटर लिस्ट में नए नाम भी जुड़वा रहे हैं
नई दिल्ली विधानसभा में भी BJP लोगों के वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है. @ArvindKejriwal जी और CM @AtishiAAP कर रहे हैं एक और बड़ा ख़ुलासा l LIVE https://t.co/P8Dx3qPn2Q
— AAP (@AamAadmiParty) December 29, 2024
'बेईमानी से चुनाव जीतने की साजिश'
आप प्रमुख ने कहा,"बीजेपी के पास दिल्ली वालों के लिए कोई विजन नहीं है. बीजेपी के पास उम्मीदवार नहीं हैं. बीजेपी बेईमानी से चुनाव जीतना चाह रही है. जो हथकंडे इन लोगों ने महाराष्ट्र और हरियाणा में अपनाए, उन हथकंडों से हम इनको दिल्ली में चुनाव जीतने नहीं देंगे."
12 फीसदी वोट इधर-उधर करने की योजना
उन्होंने बीजेपी पर 15 दिसंबर से दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाया. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इन्होंने लगभग 5,000 एप्लिकेशन डीलीट करने के लिए डाली है. इसके अलावा, 7,500 वोट जोड़ने के लिए अप्लीकेशन डाली है. 12 परसेंट वोट ये इधर-उधर करेंगे तो क्या फायदा चुनाव कराने का? इस तरह चुनाव कराने की जरूरत क्या है?
'दिल्ली में हार मान चुकी है BJP'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली के चुनावी जंग में हार मान चुकी है. उनके पास न विजन है, न चेहरा है और न ही प्रत्याशी हैं.
नई दिल्ली में जब कुल 1,00,600 वोटर हैं. अगर 12 प्रतिशत वोट गड़बड़ है तो बड़ा सवाल चुनाव आयोग पर उठता है. 10 लोग वोट डिलेशन के लिए एप्लीकेशन दे रहे हैं. जब हमने चेक किया तो 10 में से आठ लोग अपने पते पर रह रहे हैं. अगर दो प्रतिशत से ज्यादा वोट डिलेशन के लिए आए तो उसे बीएलओ चेक नहीं करेगा बल्कि ई आरओ करेगा.
अरविंद केजरीवाल ने पूछा है कि नई दिल्ली विधानसभा में अचानक से 10 हजार वोटर कहां से आ गए? ये हरियाणा से लोगों को लाकर वोट डलवाने की साजिश हो रही है.
'चुनाव अधिकारी न करें दबाव में गलत काम'
मैं, चुनाव अधिकारियों से कहना चाहता हूं की गलत काम मत करना. गलत आवेदन पर साइन मत करना. सरकार बदलने के बाद फाइल यहीं रहेगी. फाइल नहीं बदलेगी. फिर आप फांसी पर चढ़ोगे. आपके साथ फोन करने वाले भाग जाएंगे.
'पैसे बांटे जा रहे हैं'
उन्होंने दिल्ली वालों कहा है कि मैं एक भी वोट काटने नहीं दूंगा. खूब पैसे बांटे जा रहे हैं. नगद पैसे बांटे जा रहे हैं. इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी 3 बडी चीजें दिल्ली में कर रही है. पहला वोट कटवाए जा रहे हैं. दूसरा फर्जी वोटर जुड़वाए जा रहे हैं. तीसरा पैसे के दम पर वोट खरीदे जा रहे हैं.
'AAP प्रमुख कर रहे लोगों को गुमराह', दिल्ली CM सम्मान योजना की जांच पर संदीप दीक्षित बड़ा बयान