Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है. इस कड़ी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी वॉलंटियर्स के नाम संदेश जारी किया है. उन्होंने देशभर के वॉलंटियर्स से दिल्ली चुनाव में समय देने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा है कि कुछ महीने छुट्टी लेकर दिल्ली चुनाव में समय दें.


इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बाबासाहेब आंबेडकर के लिए कविता पढ़ी. उन्होंने कहा कि हम  पिछले 2 साल में सबसे कठिन दौर से गुजरे. भगवान अपने सबसे अच्छे भक्त की परीक्षा लेता है. हमें तोड़ने-खरीदने की कोशिश की गई. 75 साल में पहली बार राजनीति में मुद्दों पर बात हो रही है. 'आप' देश की अकेली उम्मीद है.


‘मेरे और आपके रिश्ते को किसी की नजर न लगे’
केजरीवाल ने आगे कहा कि भगवान कठिनाइयां भेजकर आपको भविष्य की चुनौतियों के लिए मजबूत करता है. इतिहास में कितनी कहानियां पढ़ी होंगी, आपने राजा हरिश्चंद्र की तो भगवान ने बहुत कठिन परीक्षा ली थी. भगवान जब बहुत बड़ी कठिनाइयां भेजता है तो इसके पीछे उनका संकेत होता है कि वह आपसे आने वाले समय में कुछ बड़ा काम करवाना चाह रहा है. इसलिए हमें कठिनाइयों से घबराना नहीं है, बहादुरी से मुकाबला करना है.


उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी ने बहादुरी और सूझबूझ से अभी तक सारी कठिनाइयों का सामना किया है. हमें तोड़ने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन हम टूटे नहीं, उलटे आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और ज्यादा जब्बात से एक परिवार बन गए हैं. मेरे और आपके रिश्ते को किसी की नजर न लगे, हमें इस रिश्ते को अपनी ताकत बनाना है.



AAP एक ताजा हवा का झोंका है- अरविंद केजरीवाल
पूर्व सीएम ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद इस देश ने पहली बार जनता से जुड़े मुद्दों की बात सुनी गई. लोगों ने पहली बार राजनीति में स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी और सड़कें इन मुद्दों की बात सुनी. 75 साल में पहली बार लोगों ने देखा है कि अगर सरकार ईमानदार हो जाए तो क्या कुछ नहीं हो सकता. देश की राजनीति में आम आदमी पार्टी एक ताजा हवा का झोंका है. इसे आगे बढ़ाना है.


उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए कामों को रुकने नहीं देना है, इन्हें आगे बढ़ाना है. अभी बहुत सारे काम करने बाकी हैं. आम आदमी पार्टी देश की अकेली उम्मीद है. इस उम्मीद को कायम रखना है. इसे और आगे बढ़ाना है. जरूरत पड़ने पर देश के लिए तन-मन-धन सबकुछ कुर्बान करने के लिए तैयार रहें. 


आप संयोजक की अपील- चुनाव में लग जाओ
आप संयोजक ने कहा कि दिल्ली चुनाव के लिए हो सके तो अपने-अपने कामों से छुट्टी लेकर कुछ महीनों के लिए पूरा समय चुनाव के लिए लग जाओ. दिल्ली के बाहर के लोग दिल्ली जाकर अपने किसी दोस्त-रिश्तेदार के यहां कुछ महीने रहने के लिए इंतजाम कर लो. उन्होंने कहा कि अगर आप पूरा समय नहीं भी दे सकते तो कुछ घंटे हर या कुछ घंटे हर हफ्ते दे दो, वह भी नहीं दे सकते तो अपने-अपने घर से हर रोज कुछ घंटे आपकी सुविधा के अनुसार हम आपको काम बताएंगे.


केजरीवाल ने कहा कि जब भी कभी कमजोरी महसूस हो, किसी तरीके की निराशा महसूस हो या किसी पर गुस्सा आए तो मन ही मन राम का नाम ले लेना, राम के नाम में बहुत ताकत है देखना तुरंत शांति महसूस होगी जो कार्यकर्ता अन्य धर्म के हैं. वह अपने-अपने भगवान अल्लाह और जिनमें उनकी श्रद्धा हो उनका नाम लें.


उन्होंने कहा, "जब मैं जेल में था तो मैं बाबासाहेब के जीवन और उनके संघर्षों पर काफी अध्ययन किया. आज उनके लिए मेरे दिल में जो भाव उमड़ रहे हैं, मैं उन्हें व्यक्त करना चाहता हूं. रुतबा मेरे सर को तेरे संविधान से मिला है. ये सम्मान भी तेरे संविधान से मिला है, औरों को जो मिला है मुकद्दर से मिला है, हमें तो मुकद्दर भी तेरे संविधान से मिला है. न जिंदगी की खुशी, न मौत का गम, जब तक है दम, जय भीम कहेंगे हम. मुझे पूरी उम्मीद है कि जीत आपकी होगी."


यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन को पारदर्शी और कुशल बनाने की नई पहल, जानें क्या कर रहा दिल्ली नगर निगम