Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने यह दावा किया है कि दिल्ली के 99 प्रतिशत निवासी उनकी कल्याणकारी योजनाओं जैसे कि फ्री बिजली,पानी में सब्सिडी और मुफ्त बस सेवा के समर्थन में हैं. दरअसल, सत्तारूढ़ पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले वॉलिंटियर्स को जोड़ने के लिए 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान की शुरुआत की है. दिल्ली में अगले साल फरवरी महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं.
पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान के तहत राजधानी में हर दिन 2000 जनसभा आयोजित किया जा रहा है और जनता से कल्याणकारी योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है. पार्टी ने कहा कि चर्चा में दिल्ली के लोगों ने मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए बस यात्रा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा जैसे आप की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बेहद संतोष जाहिर किया है.
फीडबैक को अपनी नीतियों में लागू करेंगे केजरीवाल
पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली के 99 प्रतिशत लोग इन योजनाओं को जारी रखने के पक्ष में हैं. क्योंकि उनका मानना है कि इससे उनके जीवन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और घरेलू खर्च कम हुए हैं. पार्टी के बयान के मुताबिक राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह संकल्प लिया है कि इन बैठकों से मिलने वाले फीडबैक को भविष्य की नीतियों में शामिल किया जाएगा. केजरीवाल का मानना है कि यह पार्टी के कल्याणाकारी मॉडल को मजबूत करेगा. जो कि एक दशक में आप के शासन का मुख्य बिंदू रहा है.
आप सरकार ने हाल ही में घोषित की एक और योजना
बताया जा रहा है कि रेवड़ी पर चर्चा बैठक में लोगों ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया है कि किस तरह वे हर महीने 6 से 8 हजार रुपये बचा रहे हैं. जो परिवार 8 से 10 हजार रुपये कमाते हैं उनके लिए यह बचत बदलाव लेकर आया है क्योंकि उनकी आय प्रभावी रूप से बढ़ गई है. आप ने हाल ही में एक नई योजना की घोषणा की है जिसमें 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाने की बात कही गई है. पार्टी का कहना है कि यह महिलाओं को सशक्त बनाने का एक कदम है. इसका उद्देश्य नियमित व्यय में सहायता देना और लड़कियों की शिक्षा की बाधा को हटाना है.
य़े भी पढ़ें- दिल्ली में रोजाना दो हजार सभाएं कर फीडबैक ले रही AAP, 'मुफ्त की रेवड़ी' पर क्या है लोगों की राय?