'हिंदू धर्म में...', दिल्ली चुनाव के बीच पानी को लेकर CM आतिशी का हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप
Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली की पानी सप्लाई बाधित करने के लिए फैक्ट्री का सारा प्रदूषण यमुना में छोड़ रही है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली में पानी सप्लाई बाधित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार जानबूझकर फैफ्ट्री का प्रदूषण यमुना में डाल रही है, जिसकी वजह से यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ी है. दिल्ली में तीन बड़े ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने की कगार पर है.
आतिशी ने बताया कि चुनाव आयोग से इसकी शिकायत के लिए आज मिलने का समय मांगा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के नजदीक आते-आते बीजेपी कितनी नीच हरकतों पर उतर आई है. दिल्ली में जो पीने का पानी आता है, वो यमुना से आता है. तीन ट्रीटमेंट प्लांट में पानी यमुना के वजीराबाद बैराज से चलता है. हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली की पानी सप्लाई बाधित करने के लिए फैक्ट्री का सारा प्रदूषण यमुना में छोड़ रही है.
दिल्ली के लिए जहरीला पानी छोड़ रही है हरियाणा सरकार- आतिशी
उन्होंने कहा कि DD8 की जगह पर ये गंदगी यमुना में छोड़ी जा रही है. इसकी वजह से ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने के कगार पर आ गए हैं, जिसकी वजह से पानी की सप्लाई भी कई इलाकों में बाधित हो सकती है. NDMC एरिया में भी पानी बंद हो सकता है. चुनाव नजदीक आते ही यमुना में अमोनिया का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है. ये जहरीला पानी हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली के लिए छोड़ रही है. हिंदू धर्म में पीने के पानी को रोकने का काम पाप है. ये पाप बीजेपी कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहरीला पानी छोड़कर बीजेपी चुनाव को प्रभावित कर रही है. हार की बौखलाहट में बीजेपी की हरियाणा सरकार ने जहरीला पानी छोड़ा है.
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: 'AAP सरकार बनने पर ही जारी रहेंगी फ्री की योजनाएं', गोपाल राय ने ऐसा क्यों कहा?