इस बार दिल्ली में AAP को कितनी सीटें मिलेंगी? अमानतुल्लाह खान बोले, 'मैं समझता हूं कि...'
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने ओखला विधानसभा सीट से एक बार फिर अमानतुल्लाह खान को टिकट दिया है. वो इस सीट से मौजूदा विधायक हैं.
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी ने 70 की 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर अमानतुल्लाह खान पर भरोसा जताया है. अमानतुल्लाह खान वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं. टिकट मिलने के बाद वह ओखला विधानसभा क्षेत्र में लोगों से रूबरू हो रहे हैं और जनसमर्थन जुटा रहे हैं.
बुधवार (18 दिसंबर) को अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मुझे तीसरी बार उम्मीदवार बनाने के लिए मैं अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेतृत्व का बहुत आभारी हूं. मैं उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरूंगा और लोगों के लिए काम करूंगा.
'इस सीट पर रिकॉर्ड जीत हासिल करेंगे'
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है. केजरीवाल के 10 सालों में किए गए कार्यों से जनता खुश है. पिछली बार इस सीट से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी. इस बार भी हम इस सीट पर रिकॉर्ड जीत हासिल करेंगे. मैं समझता हूं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी 60 से अधिक सीटों पर जीतकर सरकार बनाएगी.
'बीजेपी का एक ही काम है अरविंद केजरीवाल को गाली देना'
बीजेपी के साथ मुकाबले पर उन्होंन कहा है कि बीजेपी मुकाबले में दूर-दूर तक नहीं है. क्योंकि, बीजेपी के पास कोई भी मुद्दा नहीं है. बीजेपी का एक ही काम है अरविंद केजरीवाल को गाली देना. आम आदमी पार्टी जो काम कर रही है उन कामों को रोकना ही बीजेपी के पास एकमात्र काम है.
चुनाव आयोग की ओर से नहीं की गई है घोषणा
ओखला विधानसभा में हम लोगों ने कई कार्य किए हैं. हालांकि, मेरे जेल जाने से काम प्रभावित हुए हैं. लेकिन, मैं जेल से बाहर आया हूं तो मैं लोगों से मिल रहा हूं उनकी समस्याओं को सुन रहा हूं और जो कार्य रह गए थे उन कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अभी चुनाव आयोग की ओर से घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: अंबेडकर के मुद्दे पर BJP दफ्तर के बाहर AAP का प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल बोले, 'अमित शाह पर कार्रवाई हो'