'दिल्ली के विकास का सफर सिर्फ हमारा नहीं', मालवीय नगर की पदयात्रा में बोले अरविंद केजरीवाल
Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले नेता जनता के बीच पहुंचने लगे हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल ने भी मालवीय नगर पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा का चुनाव बेहद नजदीक है. ऐसे में सभी नेता जन संपर्क अभियान पर निकल पड़े हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी पदयात्रा पर निकल पड़े हैं.
पदयात्रा के दौरान लोगों से मुलाकात कर हालचाल जान रहे हैं. शनिवार को अरविंद केजरीवाल का काफिला मालवीय नगर विधानसभा के सफदरजंग एनक्लेव पहुंचा. मालवीय नगर से तीन बार चुने गये आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती भी पदयात्रा में केजरीवाल के साथ शामिल हुए.
सफदरजंग एनक्लेव की यात्रा में अरविंद केजरीवाल ने लोगों से मुलाकात कर समस्याओं को जाना. स्थानीय लोग भी आप संयोजक के साथ सेल्फी लेने को उतावले दिखे. पदयात्रा के दौरान घरों की छत पर भी लोग खड़े नजर आए. अरविंद केजरीवाल का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल का जनता के नाम लिखा पत्र भी दिखाई दिया. पत्र में अरविंद केजरीवाल की बिना वजह गिरफ्तारी का जिक्र था.
पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल ने लोगों से की मुलाकात
जनता के नाम लिखे पत्र में कहा गया है कि बीजेपी की सरकार बनने पर मुफ्त की सेवाओं पर रोक लग जायेगी. मालवीय नगर की पदयात्रा का फोटो अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए लिखा, "लोगों के चेहरे पर अपनापन और आंखों में उम्मीद भावुक कर देने वाली थी. हर आशीर्वाद ने यकीन दिलाया कि दिल्ली के विकास का सफर सिर्फ हमारा नहीं, बल्कि हर दिल्लीवासी का है."
बता दें कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी दिल्ली की जंग जीतने के लिए दमखम लगा दिया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पदयात्रा के जरिए जनता को साध रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी भी ने भी दिल्ली में परिवर्तन यात्रा की घोषणा की है. ऐसे में दिल्ली का चुनावी रण बेहद दिलचस्प रहने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें-