'मेरे ऑफिस के बाहर कुछ लोग पुलिस के नाम से आए और...', AAP उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान का बड़ा दावा
Amanatullah Khan News: अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मैं नहीं जानता वो कौन लोग थे, कहां की पुलिस थी. मैंने तलाश किया, कोई नहीं मिला और क्या साजिश इस समय बीजेपी रच रही है पुलिस के बहाने मैं नहीं जानता.
Amanatullah Khan Latest News: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि रात में 12.30 बजे शाहीन बाग में मेरे ऑफिस के बाहर कुछ लोग पुलिस के नाम से आए और गेट पीटा, चौकीदार के गेट न खोलने पर गेट तोड़ने की बात बोलने लगे. बीजेपी अपनी हार के डर से कुछ गलत करना चाहती है और कुछ साजिश रच रही है.
अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा, "मेरे शाहीन बाग ऑफिस से रात को मेरे गार्ड का फोन आया और उसने कहा कि यहां तीन चार गाड़ियों में पुलिस वाले आए हैं. उनमें से कुछ सादी वर्दी में भी थे. उन्होंने कहा कि यहां कुछ डॉक्यूमेंट है गेट खोलो. लेकिन जब गार्ड ने दरवाजा नहीं खोला तो वो लगातार गेट पीटते रहे. इसके बाद गार्ड ने मुझे फोन किया जिसकी भनक लगते ही वो लोग चले गए."
अभी रात में 12.30 बजे शाहीन बाग़ मेरे ऑफिस के बाहर कुछ लोग पुलिस के नाम से आये और गेट पीटा, चौकीदार के गेट न खोलने पर गेट तोड़ने की बात बोलने लगे, बीजेपी अपनी हार के डर से कुछ ग़लत करना चाहती है कुछ साज़िश रच रही है pic.twitter.com/ysgT9fr6Z6
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) January 13, 2025
उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता वो कौन लोग थे, कहां की पुलिस थी. मैंने बहुत तलाश किया लेकिन मुझे कोई नहीं मिला और क्या साजिश इस समय बीजेपी रच रही है पुलिस के बहाने मैं नहीं जानता. मैं 100 नंबर पर कॉल करके पुलिसवालों को बुलाया हैं और उनसे जांच कराना चाहूंगा, क्योंकि यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे पता चले कि वो कहां के पुलिस थे."
अमानतुल्लाह खान को तीसरी बार मिला है टिकट
मुस्लिम बहुल क्षेत्र ओखला विधानसभा सीट पर इस बार सभी की नजरें टिकी हैं. ओखला सीट जनरल कैटेगरी की विधानसभा सीट है. इस सीट पर पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान जीत रहे हैं. यहां पर भारतीय जनता पार्टी का अब तक खाता तक नहीं खुल सका है. यहां से आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर अमानतुल्लाह खान को ही टिकट दिया है. बीजेपी ने मनीष चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम का ऐलान होना बाकी है.
क्या हैं 2020 के आंकड़े?
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में ओखला सीट पर आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान को जीत मिली थी. अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 71,827 मतों के अंतर से हराया था. कांग्रेस के परवेज हाशमी तीसरे स्थान पर रहे थे. 2020 के चुनाव में अमानतुल्लाह खान को 130,367 वोट मिले, जबकि ब्रह्म सिंह के खाते में 58,540 वोट आए थे. परवेज हाशमी को महज 5,123 वोट मिले.