Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और बाबरपुर से विधायक गोपाल राय ने शनिवार को अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में 90 फीसद गलियों-सड़कों, पानी की पाइप लाइन, सीवर कनेक्शन का काम कराया. 12 पेज के रिपोर्ट कार्ड को 12 महीने के कैलेंडर के तौर पर तैयार किया गया है, जिसे हर घर में पहुंचाया जाएगा ताकि लोग काम के आधार पर वोट का फैसला करें.


विधायक गोपाल राय ने अपने रिपोर्ट कार्ड के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि उन्होंने बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में 90 फीसद गलियों में नाली और सड़क का काम किया. क्षेत्र में 90 फीसद पानी की पाइप लाइन डालने, 90 फीसद सीवर कनेक्शन का काम पूरा किया. युवाओ के लिए मिनी स्टेडियम का बनवाया, दौड़ने के लिए ट्रैक, खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट नेट प्रेक्टिस का काम कराया. साथ ही, मिनी हॉस्पिटल मल्टी स्पेशिलिटी पालीक्लिनिक का निर्माण कराया, एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और यूनानी दवा, टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रा साउंड, ई.सी.जी फ्री होता है. 


ऑडिटोरियम, बारात घर और पार्किंग के काम गिनवाए


उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए आधुनिक स्कूल का निर्माण कराया, आधुनिक लाइब्रेरी, लैब, सीडब्ल्यूएसएन सेंटर, आधुनिक ऑडिटोरियम बनवाया. बलबीर नगर में डबल स्टोरी ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जा रहा है. 300 सीटर कॉन्फ्रेंस हॉल, 1000 लोगों का गैदरिंग पार्किंग व्यवस्था, ड्रेन नं 1 पर ओपन बारात घर का निर्माण कार्य कराया. 1500 लोगों का प्रोग्राम पार्किंग व्यवस्था, बाबरपुर जोहड़ को विकसित कर माडर्न छठ घाट बनाया, बाबरपुर विधानसभा में 16 मोहल्ला क्लीनिक बनवाए. जाम की समस्या समाप्त करने के लिए 11 पुलों का निर्माण कराया, हरियाली को बढ़ावा देने के लिए 100 फुटा रोड को पेड़ पौधे लगाकर हरा भरा किया, बाबरपुर बस टर्मिनल पर पास सेक्शन शुरू कराया, बाबरपुर बस टर्मिनल से बसों का संचालन बढाया, विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार का निर्माण कराया.

बाबरपुर विधानसभा सबसे पिछड़ी विधानसभा


आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 10 साल में हमने बाबरपुर विधानसभा में काम किया है. आज मैं उसका रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना चाहता हूं. दिल्ली की 70 विधानसभाओं में बाबरपुर विधानसभा सबसे पिछड़ी विधानसभा में गिनी जाती थी. यहां काम की नहीं बल्कि हिंदू-मुसलमान की राजनीति होती थी. काम की यहां बात ही नहीं होती थी. नेता वोट लेकर जीत जाते और पांच साल के लिए गायब हो जाते थे.


गोपाल राय ने कहा कि पिछले 25 साल से बाबरपुर विधानसभा में यही सिलसिला चलता आ रहा था जिससे यह विधानसभा पिछड़ती गई. 10 साल पहले जब मैं बाबरपुर का विधायक बना तो मैंने सबसे पहले नॉर्थ घोंडा, सुभाष विहार, सुभाष मोहल्ला, विजय पार्क, मधुबन मोहल्ला, मौजपुर गांव और नूर-ए-इलाही के साथ लगे दूसरे वार्ड कबीर नगर, कर्दमपुरी, ज्योति कॉलोनी, ज्योति नगर, छज्जूपुर, नॉर्थ ईस्ट छज्जूपुर, बाबरपुर, पूर्वी बाबरपुर, पश्चिमी बाबरपुर, बलबीर नगर डीडीए कॉलोनी, न्यू जाफराबाद और जनता कॉलोनी समेत बाबरपुर विधानसभा के सभी मोहल्लों में मोहल्ला सभा की. तब लोगों ने इतने काम लिखवाए कि हमारे कई रजिस्टर भर गए.

समाज के लोगों का स्वागत द्वार बनाकर तैयार


आप विधानक ने कहा कि हमने हर समाज के लोगों का स्वागत द्वार बनाकर तैयार किया है जिससे उनके समाज को सम्मान मिल सके. इस तरह हमने इन 15 सूत्रीय फोकस प्वाइंट के तहत बाबरपुर विधानसभा में काम किया, जिसमें हमें काफी सफलता मिली है. आज इसका परिणाम यह है कि बाबरपुर विधानसभा में हर समाज के लोगों में काम की राजनीति स्थापित हुई है. जिसका सकारात्मक परिणाम हमें इस चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. लोगों के मन में यह बात है कि जिस तरह से काम हुआ है, अगर वो फिर आम आदमी पार्टी को समर्थन देकर सरकार बनाते हैं तो ये काम आगे भी जारी रहेंगे. 


आप विधायक ने कहा कि 12 पेज का हमारा रिपोर्ट कार्ड है, जिसमें इन सारे प्वाइंट्स को हमने 12 महीने के कैलेंडर के तौर पर तैयार किया है. यह रिपोर्ट कार्ड हम बाबरपुर विधानसभा के हर घर में पहुंचा रहे हैं, ताकि लोग हमारे काम के आधार पर भविष्य में अपने वोट का फैसला कर सकें.


ये भी पढ़ें: 'बीजेपी ने चुनाव बाद झुग्गियों को तोड़ने का बनाया प्लान', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा