Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक भारतीय झुठ्ठा पार्टी है. बीजेपी ने एक बार फिर झूठ बोलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोगों के वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के मामले में हमने बीजेपी को एक्सपोज किया है. उसके बाद से बीजेपी हमपर फर्जी वोट जुड़वाने का आरोप लगा रही है.


संजय सिंह ने कहा कि हमने कई विधानसभा की लिस्ट सामने रखी, जिसमें बीजेपी वाले वोटर लिस्ट से लोगों का नाम कटवाने का आरोप लगा रही है. पूर्वांचल और यूपी बिहार के हमारे भाइयों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहेंगे तो मैं चुप नहीं रहूंगा. संसद से लेकर सड़क तक विरोध करूंगा.


'बीजेपी वाले सुल्तानपुर में जाकर वोटर लिस्ट चेक करें'


आप नेता ने कहा, "मेरी पत्नी ने 4 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर में आवेदन दिया. बीजेपी वाले सुल्तानपुर में जाकर वोटर लिस्ट चेक करें. सिर्फ मेरे माता-पिता का नाम है. मेरी पत्नी और मेरा नाम नहीं है. साल 2013 में मैंने आवेदन दिया है. उसके बाद नगर पालिका के चुनाव की सूची में मेरा नाम था. मैंने तो अपना लिखकर दे दिया था कि मेरा नाम वहां से काट दो. फिर जिम्मेदारी वहां चुनाव आयोग और प्रशासन की बनती है. हम पूर्वांचलियों का वोट नहीं कटने देंगे. बीजेपी वाले विचलित होकर कुछ भी बोल रहे हैं."


इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से मुख्यमंत्री आतिशी को लिखी गई चिट्ठी पर उन्होंने कहा, "बीजेपी वालों में अभी भी इतन साहस है कि किसनों की बात कर रहे हैं. जिस बीजेपी ने लाठियां चलाईं, 750 किसानों की जान चली गई. किसानों को आतंकवादी तक कहा गया, जिस बीजेपी ने एमएसपी लागू नहीं किया."


मुझे संसद से घसीटकर बाहर कर दिया गया- संजय सिंह


संजय सिंह ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. फिर भी ये किसानों की बात कर रहे हैं. ये इनका साहस है. मैंने संसद में विरोध किया तीन काले कानून का और मुझे घसीटकर बाहर कर दिया गया. किसानों को फसल खराब होने पर सबसे ज्यादा मुआवजा हिंदुस्तान में अगर किसी ने देने का काम किया है तो वो अरविंद केजरीवाल सरकार ने किया है.


वहीं चुनाव अधिकारी को धमकाने के आरोप पर संजय सिंह ने कहा कि ये काम केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को आता है. साथ ही आयुष्मान योजना पर बीजेपी के सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि क्या वे चाहते हैं कि ये स्कीम लागू कर हम दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को ठप्प कर दें. हम यहां फ्री में स्वास्थ्य सुविधा दे रहे हैं. शिवराज चौहान जब मध्य प्रदेश के सीएम थे, तब आयुष्मान योजना की दुर्गति हुई थी.


ये भी पढ़ें- '...जैसे दाऊद इब्राहिम अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो', शिवराज चौहान की चिट्ठी पर CM आतिशी का जवाब