AAP सरकार की 'संजीवनी योजना' पर BJP का निशाना, संजय सिंह ने किया पलटवार
Delhi Election 2025: बांसुरी स्वराज ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की संजीवनी के नाम से फिलहाल कोई योजना नहीं है. बीजेपी के इस दावे पर आप सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की आतिशी सरकार ने सोमवार (23 दिसंबर) को संजीवनी योजना और मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना लॉन्च की. वहीं इस पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने निशाना साधा. वहीं अब आप सांसद संजय सिंह ने उनपर पलटवार किया है.
दरअसल, मंगलवार (24 दिसंबर) को बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, केंद्र की मोदी सरकार ने पहले ही बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू की हुई है, लेकिन दिल्ली सरकार उसे लागू नहीं कर रही है. आम आदमी पार्टी की संजीवनी नाम की कोई योजना नहीं है. ये सिर्फ चुनावी छलावा है. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के बड़े बुजुर्गों से निवेदन करती हूं कि आम आदमी पार्टी के इस झूठे छलावे में न आएं.
VIDEO | Here’s what AAP MP Sanjay Singh (@SanjayAzadSln) said on BJP MP Bansuri Swaraj’s remarks on ‘Sanjeevani Yojana’.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 24, 2024
“Does she not study? She is a well-educated advocate. We said this in our ‘Ghosna Patra’ and we will provide free medical treatment to all above 60 years. We… pic.twitter.com/fWdR6vJG3o
संजय सिंह ने किया पलटवार
वहीं इसका जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "आम आदमी पार्टी के बारे में सब जानते हैं कि हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. हमने दिल्ली में बिजली फ्री की, पानी फ्री किया, शिक्षा फ्री की. अब हम दिल्ली में माताओं और बहनों के लिए महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लागू करेंगे."
बीजेपी से किया सवाल
संजय सिंह ने आगे कहा, "मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि उनके दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था उसका क्या हुआ. बीजेपी ने 15 लाख का वादा किया था, किसानों की आय दोगुनी करने, महंगाई कम करने के वादे का क्या हुआ."
ये भी पढ़ें
'दिल्ली सरकार की संजीवनी नाम की कोई योजना अभी नहीं है', BJP सांसद बांसुरी स्वराज का दावा