Delhi Assembly Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (3 जनवरी) को दिल्ली विधानसभा का चुनावी शंखनाद कर दिया है. उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. वहीं अब प्रधानमंत्री के बयान का दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पलटवार किया है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "एक ही समय पर 2020, 2021, 20222 के समय पर प्रधानमंत्री आवास भी बना और दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास भी बना. प्रधानमंत्री आवास के लिए 467 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ है. न प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री का आवास रहेगा, न मुख्यमंत्री आवास, मुख्यमंत्री का आवास रहेगा."
'निराधार आरोप लगाने से फायदा नहीं'
उन्होंने आगे कहा, "पीएम मोदी के मुंह से दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की बात सुनकर हंसी आती है. पीएम मोदी को एक स्टूडियो में स्कूल बनवाना पड़ा और शूटिंग करवानी पड़ी. गंगा किनारे लाशों को जलाने के लिए जगहें नहीं होती थी, वो उत्तर प्रदेश की तस्वीरें देश को याद है. दिल्ली सरकार के सारे मंत्री और विधायक सड़कों पर उतर कर मदद कर रहे थे. निराधार आरोप लगाने से कोई फायदा नहीं होता."
बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने आप पर जमकर बोला. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते दस सालों में चार करोड़ से ज्यादा गरीबों के घर बनाकर उनका सपना पूरा किया है. मैं भी कोई शीश महल बना सकता था."
नए फ्लैट्स समेत कई प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन
इससे पहले राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों सहित कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि विगत 10 सालों में उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने चार करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन क्लीन’, 5 अवैध शराब तस्कर और 2 हथियार रखने वाले बदमाश गिरफ्तार