'दिल्लीवासियों को हर महीने 25 हजार रुपये की बचत', AAP नेता प्रियंका कक्कड़ का दावा, BJP को घेरा
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने बचत पोर्टल लॉन्च किया है. पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बताया कि इसके जरिए आप देख सकते हैं कि कैसे 'आप' सरकार आपको बचत दे रही है.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी लगातार अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए आगे की योजनाओं से जनता को अवगत कराने में लगी है. इसी कड़ी में AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी को घेरते हुए बचत पोर्टल को लेकर जानकारी दी है.
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ''आज आम आदमी पार्टी ने आप की बचत पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप देख सकते हैं कि कैसे 'आप' सरकार आपको बचत दे रही है और आगे अपनी योजनाओ के जरिए और बचत करेगी.''
दिल्लीवालों को अभी 25000 रुपये की बचत हो रही-कक्कड़
AAP की प्रवक्ता ने आगे कहा, ''दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली-पानी, बस यात्रा, स्वास्थ्य और शिक्षा मुफ्त देकर आपका अभी 25000 रुपये की बचत हो रही. आगे करीब दस हजार रुपये का और बचत देगी.''
प्रियंका कक्कड़ ने पीएम मोदी को घेरा
जब 'आप' की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ से पूछा गया कि केंद्र सरकार ने 12 लाख रुपए की इनकम टैक्स में छूट देकर मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है, जिसे मोदी का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. इस पर कक्कड़ ने पलटवार करते हुए कहा, ''मोदी जी का मास्टर स्टॉक तो यह भी था कि हर किसी के खाते में 15-15 लाख रुपये आएंगे. मोदी जी ने मास्टर स्ट्रोक के जरिए कई और वादे भी किए थे लेकिन आज उनका क्या हुआ? इसलिए हम आज बचत डॉट कॉम के जरिए बता रहे हैं कि 'आप' सरकार प्रतिमाह आपका कितना बचत करा रही है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार (02 फरवरी) को कहा कि केन्द्रीय बजट ने हर परिवार की झोली को खुशियों से भर दिया है और यह देश के इतिहास में सबसे अधिक मध्यम वर्ग के अनुकूल बजट है. PM मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए मध्यम वर्ग के लिए बजट में किए गए अलग-अलग लाभकारी प्रावधानों का जिक्र किया और दावा किया कि भारत की आजादी के बाद से 12 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को कभी भी ऐसी राहत नहीं मिली.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप, 'हमारी गाड़ी तोड़ी, प्रचार सामग्री छीनी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

