Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है. AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है. उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर भी विरोधी पार्टी को घेरा है.


आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "बीजेपी केवल नकारात्मक राजनीति करना जानती है. उनके पास दिल्ली में कोई सीएम चेहरा नहीं है. न तो उनके पास यहां 70 उम्मीदवार हैं और न ही दिल्ली के लिए कोई विजन और ना कोई योजना है. उनके पास सिर्फ एक ही काम है बस अरविंद केजरीवाल को हटाओ और उन्हें गाली दो. 






BJP वाले अभी भी केजरीवाल के लिए गालियां निकाल रहे- कक्कड़


AAP नेता ने आगे कहा, ''आज हमने जो 70 उम्मीदवारों की घोषणा की है, वो इसी वजह से हो पाया है क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी चाहे जनता के मुद्दे हो या चुनाव की बात हो, हर चीज को लेकर तैयार रहते हैं. हमलोग तो जनता के मुद्दों पर काम करने के लिए ही तो बने हैं. बीजेपी का एकमात्र काम था दिल्ली में कि वो लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त रखे, उसमें भी वो बुरी तरह से फेल हो गई है. बीजेपी वाले अभी भी अरविंद केजरीवाल जी के लिए गालियां निकाल रहे हैं, सीख नहीं रहे हैं." 


केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य को प्राथमिकता बनाई-प्रियंका कक्कड़


अरविंद केजरीवाल के नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''साधारण परिवार से एक आम आदमी चुनाव लड़ रहे हैं, जो अपनी मेहनत से, जनता के मुद्दों पर काम करते हुए, जो अपनी आईआरएस की नौकरी छोड़कर झुग्गियों में रहे, उनकी समस्याएं को समझकर सॉल्यूशन निकाला. शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता बनाई, जिस वजह से उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला. दूसरी तरफ परिवारवाद है तो सभी को शुभकामनाएं.''


AAP की अंतिम लिस्ट में 38 उम्मीदवार


बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार (15 दिसंबर) को 38 उम्मीदवारों के नामों की अपनी अंतिम लिस्ट जारी कर दी. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और सीएम आतिशी एक बार फिर कालकाजी से चुनाव मैदान में होंगी. दिल्ली में अगले साल फरवरी में चुनाव होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें:


'नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को बड़े अंतर से हराएंगे', बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का बड़ा दावा