Delhi Poll 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भ्रामक जानकारी शेयर कर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया है. आप ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की है. आम आदमी पार्टी के लीगल सेल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा है कि बीजेपी ने चुनावी आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन किया है लिहाजा उसपर कानूनी कार्रवाई हो.


आप ने चिट्ठी में लिखा, ''पार्टी सोशल मीडिया पर गलत वीडियो फैला रही है और दिखा रही है कि दिल्ली की सड़कें बुरी हालत में हैं. इस बात का खुलासा हुआ है कि यह सड़क हरियाणा के फरीदाबाद की है." आप ने कहा कि बीजेपी जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. यह चुनावी आचार संहिता का घोर उल्लंघन है जो कि भ्रामक जानकारी फैलाने से रोकता है.


तत्काल वीडियो हटाए बीजेपी, हो कानूनी कार्रवाई - आप


आप ने कहा, ''हम आपसे बीजेपी के खिलाफ तत्काल कदम उठाने की मांग करते हैं. बीजेपी को निर्देश दिया जाए कि वह तत्काल सभी सोशल मीडिया चैनल से यह वीडियो हटाए. बीजेपी के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि बीजेपी भविष्य में दोबारा गलत जानकारी नहीं फैलाएगी.


जनता के सामने पेश हो उदाहरण - आप


आप ने अपनी शिकायत में कहा कि ऐसे कृत्य चुनावी प्रक्रिया की सुचिता को प्रभावित करते हैं और ऐसे अपराध करने वाली पार्टियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जनता के सामने एक उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि चुनावी प्रक्रिया की ईमानदारी बरकरार रहे. हमें उम्मीद है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाएगी और चुनावी प्रक्रिया की ईमानदारी को बरकरार रखा जाएगा.


बीजेपी के इस पोस्ट पर भड़की है आप


दिल्ली बीजेपी ने 6 जनवरी को 33 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें दावा करते हुए लिखा गया था, ''गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे नहीं चलते पता, चुनने में हुई भूल से आई ये आप-दा. अब नहीं सहेंगे. बदल के रहेंगे."


ये भी पढ़ें- 'अपने दफ्तर में तैयार किए कागज को BJP बता रही CAG की रिपोर्ट', AAP का बड़ा आरोप