दिल्ली दंगों के एक और आरोपी को टिकट देंगे ओवैसी, जेल में बंद शफाउर रहमान खान ओखला से लड़ेंगे चुनाव!
Delhi Election 2025: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट का ऐलान कर चुकी है और सीलमपुर से एक और आरोपी शाहरुख पठान को टिकट देने पर विचार कर रही है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली दंगों के एक और आरोपी को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन टिकट देगी. एआईएमआईएम ओखला विधानसभा सीट से जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शफाउर रहमान खान को टिकट देने की तैयारी कर रही है. शफाउर रहमान खान दिल्ली दंगों के आरोपों में जेल में बंद हैं.
शफाउर रहमान खान ने 2019-2020 में जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया में चल रहे सीएए विरोधी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 2020 दिल्ली दंगों के केंद्र रहे मुस्तफाबाद से दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट का ऐलान कर चुकी है. अब सीलमपुर से एक और आरोपी शाहरुख पठान को टिकट देने पर विचार कर रही है.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 1 जनवरी शाम 7 बजे के एक लाइव टीवी शो में दावा किया था कि जेल में बंद शफाउर रहमान खान को उनकी पार्टी ओखला विधानसभा सीट से टिकट देगी.
'मुसलमानों को है अपना लीडर चुनने का अधिकार'
दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को प्रत्याशी बनाने के बाद 19 दिसंबर को AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवैसी ने कहा था कि भारत में सभी समुदाय की लीडरशिप बन सकती है, लेकिन मुस्लिम लीडरशिप को हिस्सा नहीं मिल सकता. जबकि मुसलमानों को भी अपनी लीडरशिप बनाने का अधिकार है. अब मुसलमानों को फैसला करना होगा कि वो ऐसी पार्टियों को कब तक वोट डालेंगे जो बीजेपी को रोक नहीं पाते?
उन्होंने कहा कि 240 सीट लेकर बीजेपी सत्ता में आई. उन्होंने इस मसले पर भी सवाल उठाया कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैसे सरकार बनाने में सफल हुई?
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होना है. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने 70 में से 47 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए है. बीजेपी ने आधिकारिक तौरी किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: नए साल पर दिल्ली पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन बुलेट राजा’, 35 बाइकर्स गिरफ्तार, 673 को किया डिटेन