अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला, बोले- 'गरीब जनता से वसूला गया टैक्स...'
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो गरीब आदमी महीने में सिर्फ 3,000 रुपये कमाता है, वो भी 600 रुपये टैक्स देता है. लेकिन यह पैसा जनता पर खर्च होने के बजाय अमीरों की जेब में जा रहा है.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गरीब जनता से वसूला गया टैक्स अमीरों पर लुटाया जा रहा है. गरीब भी टैक्स देता है, लेकिन फायदा अमीरों को हो रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''जो गरीब आदमी महीने में सिर्फ 3,000 रुपये कमाता है, वो भी 600 रुपये टैक्स देता है. लेकिन यह पैसा जनता पर खर्च होने के बजाय अमीरों की जेब में जा रहा है. बीजेपी सरकार अपने खास उद्योगपति दोस्तों को हजारों करोड़ रुपये के कर्ज देती है और फिर उसे माफ कर देती है.''
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ''एक बड़े उद्योगपति को 6,500 करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया, जिसमें से 5,000 करोड़ माफ कर दिया गया. इसी तरह एक और अमीर दोस्त को 45,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया और 4 साल बाद 40,000 करोड़ माफ कर दिए.''
बीजेपी टैक्स का पैसा अमीर दोस्तों में बांट देती है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राजस्थान में बीजेपी सरकार ने कई सरकारी स्कूल बंद कर दिए. उन्होंने जनता से सवाल किया, ''आप जानते हैं कि ये लोग स्कूल क्यों बंद कर रहे हैं?'' उन्होंने कहा, ''मैं टैक्स का पैसा गरीबों पर खर्च करता हूं, ताकि उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन की सुविधा अच्छी हो. लेकिन बीजेपी वही पैसा अपने अमीर दोस्तों में बांट देती है.''
बीजेपी के नेता मुझे ‘फ्री-फ्री’ वाला कहकर तंज कसते हैं-केजरीवाल
'आप' के संयोजक ने अपनी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ''मैंने सिर्फ 400 करोड़ रुपये में दिल्ली की सभी महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी. लेकिन बीजेपी के नेता मुझे ‘फ्री-फ्री’ वाला कहकर तंज कसते हैं.'' उन्होंने पूछा, ''सरकारी खजाने का पैसा गरीबों पर खर्च होना चाहिए या अमीरों पर?”
AAP गरीबों की और बीजेपी अमीरों की पार्टी- केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे कहा, ''आप गरीबों और लोअर मिडल क्लास की पार्टी है, जबकि बीजेपी सिर्फ अमीरों की पार्टी है. बीजेपी चुनाव इसलिए नहीं लड़ रही कि जनता का भला हो, बल्कि इसलिए लड़ रही है कि वो अपने खजाने भर सके.
'कमल का बटन दबाया तो घर में कीचड़ हो जाएगा'
बीजेपी के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, ''कमल कीचड़ में उगता है, अगर आपने कमल का बटन दबा दिया तो घर में कीचड़ ही कीचड़ होगा.'' उन्होंने आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘झाड़ू’ को लक्ष्मी का प्रतीक बताते हुए कहा, ''अगर आप झाड़ू का बटन दबाएंगे तो घर में लक्ष्मी आएगी और आपका 30-40 हजार रुपये बचेगा.''
AAP उम्मीदवार राकेश जाटव को जिताने की अपील
केजरीवाल ने मंगोलपुरी से AAP के उम्मीदवार राकेश जाटव के लिए समर्थन मांगा और कहा, ''ये आपके बीच का लड़का है. मैं इसकी ड्यूटी लगाऊंगा कि आपके सारे काम कराए.” उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन गलत बटन न दबाएं, नहीं तो बीजेपी आकर गरीबों के खिलाफ काम करेगी.
ये भी पढ़ें:
Delhi Election 2025: AAP को झटका देने वाले 8 विधायक BJP में हुए शामिल, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

