Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 'महिला सम्मान योजना' और 'संजीवनी योजना' को लेकर राजनीति गरम है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मसले को लेकर बीजेपी को एक बार फिर से घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी इस योजना को बंद करने का पूरा प्रयास कर रही है.
आप संयोजक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''हम दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये देना चाहते हैं. बीजेपी इसे रोकने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही है. मैं दिल्ली वालों को कहना चाहता हूं कि इस बार चुनाव में झाड़ू का बटन इतनी ज़ोर से दबाना की बीजेपी को ज़ोर का करंट लगे. पहले भी बीजेपी के सारे विरोध के बावज़ूद जैसे मैंने आपकी बिजली फ्री करी, पानी फ्री करा, बस यात्रा फ्री करी. ऐसे ही आपको हर महीने 2100 भी दिलाकर रहूंगा.''
BJP की गंदी राजनीति को हराना है- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने एक और पोस्ट में X पर कहा, ''महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना, फ़्री बिजली, फ़्री पानी, फ़्री बस यात्रा, फ़्री तीर्थ यात्रा. दिल्ली में BJP ये सभी योजनाएं रोकना चाहती है. मैं दिल्ली के 2 करोड़ लोगों से अपील करता हूं, इकट्ठे हो जाओ. इस चुनाव में हमें मिलकर BJP की गंदी राजनीति को हराना है.''
जांच के नाम पर बीजेपी योजनाओं को बंद करना चाहती- केजरीवाल
उन्होंने कहा, ''हमने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी तो दो योजनाएं लागू करेंगे. एक महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान योजना', जिसमें हमने कहा था कि हर महिला को 2100-2100 रुपये दिए जाएंगे. कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किया था कि हर महिला को हजार-हजार रुपये दिए जाएं लेकिन मैंने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद हम इसे बढ़ाकर 2100-2100 रुपये हर महिला को देने शुरू करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ''बुजुर्गों के लिए हमने ऐलान किया था कि 60 साल से ऊपर जो हमारे बुजुर्ग हैं, उन सभी के इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी, चाहे वो प्राइवेट अस्पताल में हो या सरकारी अस्पताल में हो. ये दोनों योजनाएं इतनी हितकारी थी कि आम आदमी पार्टी ने जैसे ही रजिस्ट्रेशन करना शुरू किया तो लंबी-लंबी लाइन लग गई. लोगों को काफी उत्साह था. लोग बहुत खुश थे. इससे बीजेपी की नींद उड़ा गई और वो बौखला गई. तब इन्होंने ये ठान लिया कि इन योजनाओं को किसी तरह से बंद करना है. जांच के नाम पर अब ये इस योजना को बंद करना चाहते हैं.''
ये भी पढ़ें:
'अगर केजरीवाल नई दिल्ली सीट नहीं छोड़ते हैं तो...', BJP नेता प्रवेश वर्मा का बड़ा दावा