Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना प्रचार अभियान और तेज कर दिया है. 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (02 फरवरी) को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से झाड़ू का बटन दबाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप की सरकार आएगी तो लोगों के 25 हजार रुपए हर महीने की बचत जारी रहेगी.
उन्होंने कहा, ''नई सरकार बनने के बाद हम सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू करके हर महिला के खाते में 2100-2100 रुपए की सम्मान राशि डालेंगे. अगर बीजेपी आ गई तो ये फ्री बिजली, पानी, सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं की बस यात्रा बंद कर देगी.''
पूरी दिल्ली में AAP और झाड़ू की आंधी- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम ने दावा करते हुए आगे कहा, ''पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और झाड़ू की आंधी चल रही है. इसलिए सिर्फ झाड़ू का बटन दबाएं और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं. हम पूरी दिल्ली में घूम रहे हैं. लोगों में बहुत अच्छा माहौल है. लोग हमारे कामों को पसंद कर रहे हैं.''
'बीजेपी आएगी तो लोगों को हर महीने 25 हजार का नुकसान'
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ''बीजेपी ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार आ गई तो वे यह पांच सुविधाएं फ्री बिजली, पानी, सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं की फ्री बस यात्रा बंद कर देंगे. इससे लोगों को लगभग 20-25 हजार रुपए का महीने का नुकसान होने लगेगा. लोग नहीं चाहते हैं कि उनका नुकसान हो. लोग आम आदमी पार्टी को वोट देंगे. हमारी 2100 रुपए वाली महिला सम्मान योजना से लोगों को और भी फायदा होगा.''
बीजेपी वाले पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतरे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी वाले पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतरे हुए हैं, दिल्ली वालों ने ऐसी गुंडागर्दी नहीं देखी है. इसलिए लोग 5 फरवरी को इस गुंडागर्दी का जवाब झाड़ू का बटन दबाकर देंगे. 'आप' समर्थकों और मीडियाकर्मियों पर हो रहे हमले के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली के लोगों ने कभी ऐसा माहौल नहीं देखा था. दिल्ली के लोग शांतिप्रिय लोग हैं, वे शांति चाहते हैं. दिल्ली के लोगों को यह गुंडागर्दी बिल्कुल पंसद नहीं आ रही है.''
उन्होंने ये भी कहा, ''संजीवनी योजना लागू कर 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का सारा इलाज मुफ्त कराएंगे. महिलाओं की तरह छात्रों का भी बस का सफर फ्री कर देंगे और दिल्ली मेट्रो में छात्रों को किराए में 50 फीसदी रियायत देंगे. हमने दिल्ली में बिजली और पानी फ्री कर दिया. लेकिन कई किराएदारों को यह सुविधा नहीं मिल रही है. चुनाव के बाद ऐसा सिस्टम लागू करेंगे कि किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिलने लगेगा.''
ये भी पढ़ें:
अरविंद केजरीवाल और CM आतिशी को लेकर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने की भविष्यवाणी, कहा- 'दोनों चुनाव...'
