अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना, बोले- 'हम पुजारियों को सम्मान दे रहे और वह मंदिर...'
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि बीजेपी मंदिरों को तोड़ने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर मंगलवार को सीएम आतिशी ने एलजी विनय सक्सेना को पत्र भी लिखा है.
Delhi Assembly Election 2025: इस साल फरवरी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले सूबे में सियासी पारा हाई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "एक तरफ पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि दिए जाने का बीजेपी पुरजोर विरोध कर रही है और दूसरी ओर मंदिरों को तोड़ने की तैयारी कर रही है. लोग इसे लेकर बेहद नाराज़ हैं."
एक तरफ़ पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि दिए जाने का बीजेपी पुरज़ोर विरोध कर रही है और दूसरी ओर मंदिरों को तोड़ने की तैयारी कर रही है। लोग इसे लेकर बेहद नाराज़ हैं। https://t.co/ylc6ZQbiTU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 1, 2025
पूर्व सीएम के अलावा मुख्यमंत्री आतिशी ने भी बीजेपी पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली में कई मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को तोड़ने जा रहे हैं. पहले धार्मिक कमेटी चुनी हुई सरकार के अधीन आती थी. पिछले साल एलजी के आदेश के बाद यह सीधा एलजी के अधीन आती है. 22 नवंबर को धार्मिक कमेटी ने कई मंदिरों को तोड़ने का फैसला लिया."
'बीजेपी मंदिरों को तोड़ने पर तुली'
उन्होंने आगे लिखा "एक तरफ अरविंद केजरीवाल पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना ला रहे हैं, दूसरी तरफ भाजपा मंदिरों को तोड़ने पर तुली है. मेरी बीजेपी की केंद्र सरकार से अपील है कि ये ये धार्मिक स्थल लोगों की आस्था से जुड़े हैं. इन्हें तोड़कर लाखों लोगों की आस्था को ठेस न पहुंचाए."
आप ने लॉन्च की पुजारी-ग्रंथी योजना
दरअसल, मंगलवार (31 दिसंबर) से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया है. इसके तहत मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को 18000 रुपये हर महीने देने का वादा किया है. मंगलवार से इसके रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए हैं.
CM आतिशी ने लिखी चिट्ठी
इस बीच मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने मांग की है कि दिल्ली में किसी भी मंदिर या धार्मिक स्थल को न तोड़ा जाए.
ये भी पढ़ें
CM आतिशी का दावा, 'मंदिर तोड़ने वाले फैसले को LG ने दी मंजूरी', BJP को भी घेरा