'दिल्ली की जनता ने एक ही तो जिम्मेदारी दी थी वह भी..', अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को घेरा
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में फरवरी में चुनाव कराए जा सकते हैं. इसके पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार पदयात्रा कर विरोधी बीजेपी पर हमला कर रहे हैं.
Delhi News: अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर करोल बाग की पद यात्रा के दौरान दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ एक जिम्मेदारी दी थी और वह जिम्मेदारी थी दिल्ली की कानून-व्यवस्थ की, लेकिन बीजेपी वो एक जिम्मेदारी भी नहीं निभा पाई.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें जो जिम्मेदारी दी, उस जिम्मेदारी को हमने पूरी ईमानदारी से निभाया. हमें दिल्ली की जनता ने दिल्ली में बिजली की दरों को कम करने की जिम्मेदारी दी, हमने 200 यूनिट बिजली दिल्ली की जनता को मुक्त दी, हमें पानी मुफ्त देने की जिम्मेदारी दी, हमने 20000 लीटर पानी दिल्ली वासियों को मुफ्त देने की जिम्मेदारी निभाई. हमने महिलाओं को मुफ्त बस सेवा देने की जिम्मेदारी निभाई. हमने दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने की जिम्मेदारी निभाई.
जिम्मेदारी निभाने में नाकाम बीजेपी - केजरीवाल
पूर्व सीएम ने कहा कि ''दिल्ली के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ एक जिम्मेदारी दी, कानून-व्यवस्था को बेहतर करने की लेकिन बीजेपी उस एक जिम्मेदारी को भी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रही.''
केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में गैंगस्टर माफिया एक्टिव हैं. लूट, हत्या, रंगदारी और गोलीबारी जैसी घटनाएं दिल्ली में आम हो चुकी हैं. हम पहले मुंबई में सुनते थे कि माफिया रंगदारी मांगते हैं और लोग डर के माफिया को रंगदारी देते हैं लेकिन अब दिल्ली में माफिया खुलेआम फायरिंग करके रंगदारी मांग रहे हैं और उन्हें रोकने की हिम्मत भी नहीं की जा रही.
गुंडे- माफिया का देंगे मुंहतोड़ जवाब - केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि जानकारी के मुताबिक दिल्ली में रंगदारी के 160 कॉल अब तक आ चुकी है लेकिन गुर्गे तो गिरफ्तार हो जाते हैं और जो सरगना माफियां हैं वह पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर हैं. यही वजह है कि इनके हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं लेकिन हम आपसे वादा करते हैं कि आपके साथ मिलकर इनका मुकाबला करेंगे और इन गुंडे माफिया को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में रोजाना दो हजार सभाएं कर फीडबैक ले रही AAP, 'मुफ्त की रेवड़ी' पर क्या है लोगों की राय?