'बीजेपी ने चुनाव बाद झुग्गियों को तोड़ने का बनाया प्लान', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
Arvind Kejriwal News Latest: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे अमित शाह से कोई द्वेष नहीं है. मैं, राजनीति में सम्मान के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए आया हूं.
Arvind Kejriwal On BJP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शनिवार को झुग्गीवालों को लेकर दिए गए बयान पर रविवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने शनिवार को झुग्गी वालों को लेकर झूठ बोला था. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के बाद बीजेपी ने झुग्गियों को तोड़ने का प्लान बनाया है.
दिल्ली की एक झुग्गी-बस्ती से @ArvindKejriwal जी की महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस। एक बहुत बड़ी घोषणा। LIVE https://t.co/mdy2LD9ibx
— AAP (@AamAadmiParty) January 12, 2025
दरअसल, अमित शाह ने कल आरोप लगाए थे कि अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी वालों के लिए कोई काम नहीं किया. इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल झुग्गी वालों के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमित शाह पर एक बार फिर हमला बोला है.
'बीजेपी को जमीन से नहीं झुग्गी से प्यार'
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, "बीजेपी को झुग्गी वालों से प्यार नहीं है. उन्हें झुग्गीवालों की जमीन से प्यार है." उन्होंने कहा कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे चुन चुन कर गाली दी थी. मुझे अमित शाह से कोई द्वेष नहीं है मैं राजनीति में सम्मान के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए आया हूं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है की बीजेपी वाले किसके लिए काम करते हैं. इनको आपकी जमीन चाहिए और यह बिल्डरों को आपकी जमीन देना चाहते हैं. बीजेपी वाले चुनाव के समय झुग्गियों में जा रहे हैं. चुनाव के समय उन्हें झुग्गी वालों का वोट चाहिए. चुनाव समाप्त होते ही वो उनकी जमीन ले लेंगे.
पूरी दुनिया जानती है इनके दोस्त कौन?
आप प्रमुख ने कहा, "मुझे कोई दिक्कत नहीं है, पर अमित शाह ने जिस तरह से झुग्गी वालों को गुमराह करने की कोशिश की, उसको साफ करने आज मैं यहां आया हूं. अमित शाह कह रहे हैं कि जहां झुग्गी वहां मकान, पर मकान किसके लिए. इनके दोस्त के मकान या बिल्डरों के मकान.. इनके दोस्त कौन हैं, ये पूरी दुनिया जाने हैं."
11 साल में बनाए सिर्फ 4700 मकान
बीजेपी की सरकार ने 11 साल में 4700 मकान बनाए हैं. इस रफ्तार से 4 लाख झुग्गी को मकान बनाने में 1 हजार साल लग जाएंगे. ये अगले 5 साल में एक-एक झुग्गी दिल्ली में तोड़ देंगें. लोगों को सड़क पर ले आएंगें.