दिल्ली चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, 'सर्वे वाली कुछ एजेंसीज का कहना है कि...'
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रचार की गाड़ी तोड़ दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली में गुंडागर्दी पर उतर आई है.

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दावा किया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली में गुंडागर्दी कर रही है और लोग उन्हें इसलिए वोट नहीं देंगे.
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "पूरी दिल्ली से खबर आ रही है. दिल्ली वाले बीजेपी की गुंडागर्दी से बहुत गुस्से में हैं. वो ऐसी दिल्ली नहीं चाहते. पूरी दिल्ली में लोग कह रहे हैं हम शरीफों की पार्टी को वोट देंगे, गुंडों को वोट नहीं देंगे. सर्वे वाली कुछ एजेंसीज का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के वोट इस वजह से और कम हुए है."
पूरी दिल्ली से खबर आ रही है। दिल्ली वाले बीजेपी की गुंडागर्दी से बहुत गुस्से में हैं। वो ऐसी दिल्ली नहीं चाहते। पूरी दिल्ली में लोग कह रहे हैं - हम शरीफों की पार्टी को वोट देंगे, गुंडों को वोट नहीं देंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2025
सर्वे वाली कुछ एजेंसीज का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के वोट इस…
'दिल्ली में AAP की आंधी, बीजेपी बौखलाई'
केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में आम आदमी पार्टी की आंधी चल रही है और बीजेपी की सीटें लगातार कम हो रही हैं. अमित शाह बौखला गए हैं और अब बीजेपी के इशारे पर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि पार्टी कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई न की जाए." उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है, उनके साथ मारपीट हो रही है, यहां तक कि महिलाओं को भी निशाना बनाया जा रहा है. आप का कहना है कि दिल्ली में कुछ चुनिंदा विधानसभा सीटों को बीजेपी ने टारगेट किया है, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है.
BJP ने किया पलटवार
वहीं आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली बीजेपी प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, "आम आदमी पार्टी अपनी हार को देखकर बौखला गई है. अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी अब झूठे आरोप लगाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें
बीजेपी नेता गौरव भाटिया के AAP पर गंभीर आरोप, बोले- 'अरविंद केजरीवाल की नाक के नीचे...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

