'दिल्ली में बनेगी AAP सरकार लेकिन...', विधानसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल ने जताई ये आशंका
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधनसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल ने सीटों को लेकर दावा किया है. उन्होंने कहा है कि राजधानी में सरकार आप की ही बनेगी.
!['दिल्ली में बनेगी AAP सरकार लेकिन...', विधानसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल ने जताई ये आशंका Delhi Assembly election 2025 Arvind Kejriwal Claims AAP Will Win Delhi Election 2025 ANN 'दिल्ली में बनेगी AAP सरकार लेकिन...', विधानसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल ने जताई ये आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/18/45f2565215e032464829e4452970d7811737200074949490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल दिल्ली की अलग-अलग विधानसभा में जाकर अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं. इसके साथ ही वह इस बात को लेकर भी जनता के बीच विश्वास के साथ कह रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी. हालांकि सोमवार को पालम विधानसभा में जनसभा के बीच उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बन रही है लेकिन हो सकता है 2- 4 सीट ऊपर नीचे हो जाएं.
इसके बहुत से मायने निकाले जा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल सरकार बनाने के लिए तो आश्वस्त हैं, लेकिन कितनी सीटें आएंगी इसको लेकर अभी भी आम आदमी पार्टी के बीच चिंता है. अरविंद केजरीवाल अपनी जनसभाओं के हर मंच से बीजेपी के ऊपर सीधा निशाना सटे हुए जनता के बीच यह मैसेज दे रहे हैं कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार के अलावा कोई सरकार आती है तो दिल्ली की हालात पूरी हो जाएगी बीजेपी को सीधे तौर पर खेलते हुए उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने खुलेआम ऐलान किया कि सरकार बन गई तो वह सारी सुविधाएं बंद कर देंगे. झाड़ू का बटन दबाओगे तो सीधे-सीधे 30 हज़ार बचेंगे. बीजेपी वाले सारी सुविधाएं बंद करना चाहते है.''
कैसे होते हैं दिल्ली में काम?
सोमवार को पालम विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली के लोगों के लिए काम में दिल्ली के पैसे से ही करता हूं. उन्होंने बीजेपी को फिर एक बार निशाने पर लिया और कहा कि बाजार से कॉपी-पेन या किताब खरीदनी हो तो उसके ऊपर टैक्स लगता है. सरकारी पैसा कहां से आता है, आप टैक्स देते हो उसी से सरकारी पैसा आता है. यह सरकारी पैसा केजरीवाल सरकार आपके ऊपर खर्च करती है. बीजेपी वाले टैक्स का पैसा उनके दोस्त को दे देते हैं.''
झुग्गी वालो के लिए संदेश
दिल्ली विधानसभा चुनाव की शुरुआत से ही झुग्गी पॉलिटिक्स काफी चर्चा का केंद्र है क्योंकि झुग्गी वोट बैंक को साधने के लिए सभी चुनावी दल अपने पूरे प्रयास में लगे हैं. अरविंद केजरीवाल ने अपने झुग्गी वोटर्स को मंच से संदेश दिया की सड़क पर ला देंगे अगर आपने इनको वोट दे दिया, बीजेपी को वोट दे दिया तो. मैं आया तो आपकी झुग्गी नहीं तोड़ने दूंगा.
दिल्ली में पानी पर सियासत तेज़
दिल्ली में फिर एक बार साफ पानी को लेकर सियासत तेज हो गई है. अभी तक सियासत चुनावी दलों के बीच इस बात को लेकर होती थी कि दिल्ली में पानी गंदा है या साफ लोग कैसा पानी पी रहे हैं लेकिन अब एक बार सियासत दिल्ली सरकार और भाजपा के बीच बयान बाजी से हो रही है. एक तरफ भाजपा का रही है कि दिल्ली में पानी की सप्लाई बंद हो गई है तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने सभी आरोपी को एक सिरे से नाकारते हुए हरियाणा सरकार पर दिल्ली वालों को पानी में शहर देकर मारने का आरोप लगा दिया है.
पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा से आने वाले पानी में राज्य सरकार ने जहर मिलाकर भेजा है. जल बोर्ड के अधिकारियों को शक हुआ के उन्होंने टेस्ट किया तो हमने पानी रोक दिया. आप संयोजक ने कहा कि केजरीवाल को हराने के लिए दिल्ली वालों को मार रहे हैं. हम एक ही देश में है हरियाणा भी हमारा है, दिल्ली भी हमारा है.
ये भी पढ़ें: 'पानी में जहर मिला आ रहा, क्या अब फांसी...', दिल्ली में वाटर सप्लाई पर भड़के अरविंद केजरीवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)