Delhi Election 2025: 'दिल्ली की CM आतिशी को गिरफ्तार करने का...', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
Delhi Assembly Election 2025: आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के मुताबिक महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के ऐलान के बाद से कुछ लोग बौखला गए हैं. अगले कुछ दिनों में CM आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान है.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के ऐलान के बाद से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं. अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी का नाम लिए बगैर आगे कहा, "उसके पहले आप (AAP) के सीनियर नेताओं पर रेड की जाएंगी. इस मसले को लेकर बुधवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा."
महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 25, 2024
अगले कुछ दिनों में फ़र्ज़ी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है
उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी
आज 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूँगा।
'केजरीवाल के ऐलान से बौखलाए BJP वाले '
आप ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट पर लिखा, "महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को जनता का जबरदस्त Response मिल रहा है. उसे देखकर बीजेपी वाले बुरी तरह से घबरा गए हैं. बीजेपी वाले चाहे जितनी साजिश कर लें. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल और CM आतिशी के साथ खड़ी है. हम बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह के चेले हैं. हम ना डरेंगे और ना ही झुकेंगे."
आप सांस संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार की योजना से भारतीय जनता पार्टी के नेता घबरा गए हैं. इस बार भी दिल्ली की जनता विरोधी दलों को सबक सिखाएगी.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के ऐलान के दो दिन अपने दिल्ली के सीएम आतिशी की गिरफ्तारी और पार्टी के बड़े नेताओं के घर पर जांच एजेंसियों की रेड का दावा किया है. उन्होंने 23 दिसंबर को महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना की शुरुआत की थी. घर-घर जाकर महिलाओं को रजिस्ट्रेशन फार्म देकर उनके कार्ड बनवाए थे. अब आप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर दोनों योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली सीएम महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल की हर महिला को आप सरकार 2100 रुपये देगी. इसके अलावा 60 और उसके ऊपर के बुजुर्गों का प्राइवेट अस्तपाल में फ्री में इलाज भी करवा पाएंगे.