Delhi Poll 2025: बीजपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) कालकाजी में सीएम आतिशी के खिलाफ मैदान में हैं. प्रियंका गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद उन्होंने सीएम आतिशी को लेकर भी विवादित टिप्पणी की. इस पर आम आदमी पार्टी में काफी रोष है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि बीजेपी ने केवल आतिशी का नहीं बल्कि हर महिला का अपमान किया है.
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स' पर लिखा, ''आतिशी जी, आप दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं. आपको गाली देकर बीजेपी ने ना सिर्फ़ आपका, बल्कि दिल्ली की हर महिला का अपमान किया है. बीजेपी को इस अपमान का जवाब दिल्ली की हर महिला देगी."
दिल्ली की महिलाएं लेंगी बदला- केजरीवाल
इसके पहले भी उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, ''बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी. बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी. दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी."
वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ''रमेश बिधूड़ी तुमने 80 साल के एक बूढ़े इंसान को गाली दी है जो चल भी नहीं सकते,. राजनीति करनी है तो मुद्दों पर करो. आतिशी के के बूढ़े मां-बाप को गाली देने पर ईश्वर भी तुम्हें माफ़ नहीं करेगा. सबसे शर्मनाक बात ये है कि मोदी मंच से बिधूड़ी ने गाली दी."
बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुईं आतिशी
सीएम आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर जवाब दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक होकर रो पड़ीं. आतिशी ने कहा, ''मेरे पिता इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं. आप चुनाव के लिए कितनी घटिया हरकत करेंगे. ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे.''
य़े भी पढ़ें- झूठी एप्लीकेशन के सहारे चुनाव को...', वोटर लिस्ट को लेकर CM आतिशी का बीजेपी पर हमला