एक्सप्लोरर
Advertisement
'मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों से...' चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने की ये अपील
Delhi Assembly Election 2025: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि महिला सम्मान योजना से बीजेपी इतनी बौखला गई है कि उसके नेताओं के मुझे फोन आ रहे हैं.
Delhi News: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राजधानी की जनता से अपील कि '' मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों से अपील करता हूं, सभी इकट्ठे हो जाओ, इस चुनाव में हमें मिलकर बीजेपी की गंदी राजनीति को हराना है.''
केजरीवाल ने आगे दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के कई नेताओं ने मुझे फोन करके कहा कि चुनाव तो खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि इस बार नहीं लगता है कि तीन-चार सीट भी आएंगी. साथ ही, उन्होंने कहा कि जीतना तो दूर की बात है, हो सकता है कि कई सीटों पर भाजपा की जमानत जब्त हो जाए.
बीजेपी हमारी योजना से बौखलाई- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, ''चंद दिनों में ही महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह देखकर बीजेपी बौखला गई है. इसलिए उसने एक फर्जी जांच के आदेश दिए हैं, जो बताता है कि बीजेपी अपनी हार मान चुकी है. ''
पूर्व सीएम ने कहा कि तब बीजेपी ने ठान लिया कि इन योजनाओं को किसी भी तरह से बंद करना है. हमारे कई जगह जहां कैंप लगे थे, इन्होंने वहां अपने गुंडे भेजे. गुंडों ने हमारे कैंप उखाड़ने की कोशिश की. इन्होंने पुलिस भेजी, पुलिस भेजकर इन्होंने कैंप उखाड़ने की कोशिश की.
बीजेपी ने साफ कर दी अपनी नीयत - केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा कि ये अभी से इन योजनाओं को रोकना चाहते हैं. मुझे आज सबसे बड़ी खुशी इस बात है कि आज बीजेपी ने अपने इस कदम से अपनी नीयत साफ कर दी कि बीजेपी दिल्ली में यह चुनाव क्यों लड़ रही है. जनता देख रही है कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर किस तरह से आम आदमी पार्टी और दिल्ली के लोगों को रोक रहे हैं. मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों और माताओं-बहनों को अपील करना चाहता हूं कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों को इकट्ठा होना पड़ेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
Advertisement