Delhi News: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राजधानी की जनता से अपील कि '' मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों से अपील करता हूं, सभी इकट्ठे हो जाओ, इस चुनाव में हमें मिलकर बीजेपी की गंदी राजनीति को हराना है.''
केजरीवाल ने आगे दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के कई नेताओं ने मुझे फोन करके कहा कि चुनाव तो खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि इस बार नहीं लगता है कि तीन-चार सीट भी आएंगी. साथ ही, उन्होंने कहा कि जीतना तो दूर की बात है, हो सकता है कि कई सीटों पर भाजपा की जमानत जब्त हो जाए.
बीजेपी हमारी योजना से बौखलाई- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, ''चंद दिनों में ही महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह देखकर बीजेपी बौखला गई है. इसलिए उसने एक फर्जी जांच के आदेश दिए हैं, जो बताता है कि बीजेपी अपनी हार मान चुकी है. ''
पूर्व सीएम ने कहा कि तब बीजेपी ने ठान लिया कि इन योजनाओं को किसी भी तरह से बंद करना है. हमारे कई जगह जहां कैंप लगे थे, इन्होंने वहां अपने गुंडे भेजे. गुंडों ने हमारे कैंप उखाड़ने की कोशिश की. इन्होंने पुलिस भेजी, पुलिस भेजकर इन्होंने कैंप उखाड़ने की कोशिश की.
बीजेपी ने साफ कर दी अपनी नीयत - केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा कि ये अभी से इन योजनाओं को रोकना चाहते हैं. मुझे आज सबसे बड़ी खुशी इस बात है कि आज बीजेपी ने अपने इस कदम से अपनी नीयत साफ कर दी कि बीजेपी दिल्ली में यह चुनाव क्यों लड़ रही है. जनता देख रही है कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर किस तरह से आम आदमी पार्टी और दिल्ली के लोगों को रोक रहे हैं. मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों और माताओं-बहनों को अपील करना चाहता हूं कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों को इकट्ठा होना पड़ेगा.