Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश शर्मा और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के साथ उन्होंने जो हलफनामा दायर किया है अब उसकी जानकारी सामने आ गई है. प्रवेश वर्मा और अरविंद केजरीवाल ने क्या कुछ कहा है. अपने इस हलफनामें में चलिए आपको बताते हैं.


प्रवेश वर्मा के हलफनामे के मुताबिक उनकी आय में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. साल 2019-20 में आयकर रिटर्न में प्रवेश वर्मा ने अपनी आय 92 लाख 94 हज़ार 980 रुपयेदिखाई थी. वहीं, अब यह बढ़कर 2023-24 में 19 करोड़ 68 लाख 34 हजार 100 रु हो गई है. हालांकि आय सिर्फ प्रवेश वर्मा की नहीं बल्कि उनकी पत्नी स्वाति सिंह की भी बढ़ी है. साल 2019-20 के दौरान दिखाए गए आयकर रिटर्न में प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह की आय 5 लाख 35 हजार 570 रुपये थी, जो कि साल 2023 24 में बढ़कर 91 लाख 99 हजार 560 रुपये पहुंच गई है. 


प्रवेश वर्मा की पत्नी की संपत्ति भी बढ़ी


प्रवेश वर्मा के हलफ़्रनामे के मुताबिक उन पर कुछ मुकदमे जरूर दर्ज है लेकिन किसी में उनको दोषी नहीं ठहराया गया है. हलफनामे के मुताबिक प्रवेश वर्मा के पास 2,20,000 रुपए नगद है तो 1 करोड़ 28 लाख से ज्यादा बैंक खाते में है , साथ ही 52 करोड़ 75 लाख से ज्यादा शेयर, बॉन्ड और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट किया हुआ है. वहीं उनकी पत्नी स्वाति सिंह के पास ₹50,000 नगद वहीं 42 लाख बैंक खाते में हैं. वहीं स्वाती के पास 16 करोड़ 55 लाख से ज्यादा शेयर, बांड और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट किया हुआ है.


केजरीवाल के हलफनामे में संपत्ति का खुलासा


दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल के हलफनामे मुताबिक उनकी कुल चल संपत्ति 3.46 लाख रुपये है. साथ ही अचल संपत्ति 1 करोड़ 70 लाख रुपये है. यानी अरविंद केजरीवाल की कुल संपत्ति 1 करोड़ 73 लाख 46 हजार 848 रुपये है. केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की कुल संपत्ति- 3 करोड़ 39 लाख 655 रूपये है. जिसमें से कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 89 लाख 655 रूपये और अचल संपत्ति- 1 करोड़ 50 लाख रूपये है.

केजरीवाल की पत्नी की आय में भी बढ़ोतरी


इसके साथ ही 2019-20 में अरविंद केजरीवाल ने अपनी आय 1 लाख 57 हजार 823 रुपये बताई थी, जो 2023-24 में बढ़कर 7 लाख 21 हजार 530 हो गई है. वहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की आय 2019-20 में 10 लाख 47 हजार 880 रु थी जो 2023-24 में बढ़कर 14 लाख 10 हजार 740 हो गई है. 


ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर लागू हुआ GRAP 4, किस पर लगा बैन, कैसे चलेंगे स्कूल? जानें पूरी डिटेल