Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है. दिल्ली में इस बार का चुनाव त्रिकोणीय माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के साथ ही कांग्रेस भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतर रही है. इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी अपनी किस्मत आजमा रही है. पार्टी ने ओखला विधानसभा सीट से शफाउर रहमान को पार्टी ने मैदान में उतारा है.
बता दें शफाउर रहमान दिल्ली दंगे के आरोपी हैं. फिलहाल वो जेल में बंद हैं. ऐसे में अब उनकी जगह पर उनकी पत्नी नूर फातिमा चुनाव प्रचार कर रही हैं. इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान शफाउर की पत्नी अपने पति के लिए वोट मांगते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, "किसी भी सेक्युलर पार्टी ने हमारे लिए आवाज बुलंद नहीं की, हमारे ऊपर परेशानियों का पहाड़ टूटा है. प्लीज मेरे पति को वोट करिए."
शोएब जमई ने कांग्रेस से क्या कहा?
वहीं दिल्ली एआईएमआईएम अध्यक्ष डॉ. शोएब जमई ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "करावल नगर में 30 पर्सेंट मुस्लिम आबादी है और हम वहां पार्षद का चुनाव पहले लड़ चुके हैं. हमारा संगठन वहां मजबूत है. एक राजनीतिक पार्टी होने के नाते हमें जनता को अच्छा ऑप्शन देना चाहिए. राजनीति में कुछ भी मुमकिन हो सकता है."
शोएब जमई ने कहा, "बहरहाल, कांग्रेस अगर सच में नफरत को हराना चाहती है, तो मुस्तफाबाद और ओखला में उन्हें हमारा समर्थन करना चाहिए. ज्ञात हो कि पिछली बार उनके प्रत्याशी को हमारे पार्षद के प्रत्याशी से भी कम वोट विधानसभा चुनाव में मिले थे."
कौन हैं शफाउर रहमान?
शफाउर रहमान दिल्ली दंगे के आरोपी हैं. फिलहाल हो जेल में बंद हैं. रहमान जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले ताहिर हुसैन को AIMIM ने दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया था. ताहिर हुसैन भी दिल्ली दंगे के आरोपी हैं और जेल में बंद हैं.
दिल्ली में कब होंगे चुनाव?
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी. नतीजे तीन दिन बाद 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. AIMIM दिल्ली में कुछ और सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है.