Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने एक बार फिर से बीजेपी पर चुनाव में हेराफेरी करने के लिए साजिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है.


दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''बीजेपी दिल्ली का चुनाव बुरी तरह हार रही है. इनके पास न कोई CM चेहरा है और न ही दिल्लीवालों के लिए कोई विज़न है. इसलिए चुनाव में हेराफेरी करने के लिए बीजेपी अब हर हथकंडे अपना रही है. बड़े स्तर पर 'आप' समर्थकों के वोट काटे जा रहे हैं.''






'हजारों की संख्या में फर्जी वोट बनवाए जा रहे- आतिशी


उन्होंने BJP पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''हजारों की संख्या में फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं. खुलेआम पैसे बांटकर वोट खरीदे जा रहे हैं लेकिन बीजेपी के ये षड्यंत्र कभी सफल नहीं होंगे, हम दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर इनकी हर साज़िश का जबाव देंगे.''


बीजेपी बेईमानी से चुनाव जीतना चाहती- अरविंद केजरीवाल


आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ''बीजेपी बेईमानी से चुनाव जीतना चाहती है. भारतीय जनतंत्र को उसने ताक पर रख दिया है. वो किसी भी हालत में चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन दिल्ली की जनता ये होने नहीं देगी. ऐसा कहा जाता है कि जो हथकंडे इन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा में अपनाए, हम उन हथकंडों से इन्हें दिल्ली में जीतने नहीं देंगे.'' 


अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ''अभी कुछ दिन पहले ही हमने बताया था कि किस तरह से इन्होंने एक ही विधानसभा में शाहदरा में 11 हजार 8 वोट काटने के लिए आवेदन दिए. वो विधानसभा पिछली बार हम 5 हजार वोट से जीते थे. अगर ये 11 हजार वोट कट जाते तो जीतने के कोई चांस ही नहीं थे लेकिन ये पकड़ में आ गए, रंगे हाथों पकड़े गए. इसके बाद वो 11 हजार वोटर्स डिलीशन नहीं हो पाए. 


उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव आयोग के नीचे के अधिकारी डिलीशन पर काम भी शुरू कर दिया था लेकिन हम चीफ इलेक्शन कमिश्नर का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि उनके हस्तक्षेप से ये रूक गया. नई दिल्ली विधानसभा का इनका लोटस ऑपरेशन 15 दिसंबर से शुरू हुआ है. 


ये भी पढ़ें:


Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को वोट देंगे कारोबारी? जानें क्या है उनका मूड