Delhi Election 2025: 'आपका गुजारा BJP के सलवार-कमीज से...', झुग्गी प्रवास पर बोलीं CM आतिशी
Delhi Poll 2025: सीएम आतिशी ने झुग्गी वालों का आगाह करते हुए कहा है कि आप ये न भूलें कि सुंदर नगर की झुग्गियों को किसने तुड़वाया? झुग्गीवालों को लेकर बीजेपी की सच्चाई को समझना जरूरी है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार (16 दिसंबर) को भारतीय जनता पार्टी के रात्रि प्रवास कार्यक्रम पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीबों से नफरत करती है. गरीबों को अपने पास भी नहीं देखना चाहती. पीएम के रास्ते में पड़ने वाली झुग्गियों को पर्दे से ढंकवा देती है.
वही, बीजेपी के नेता झुग्गी प्रवास के नाम पर अब झुग्गियों में पहुंचने लगे हैं. बीजेपी वाले जिन झुग्गियों में जाते हैं, उसे कुछ महीनों बाद तुड़वा देते हैं. इसलिए, आप लोगों को बीजेपी नेताओं के छलावे में आने की जरूरत नहीं है.
'गरीबों के हित में केवल केजरीवाल ने सोचा'
सीएम आतिशी ने आगे कहा, "बीजेपी झुग्गियों में सलवार-कमीज और शॉल बांट रही है, लेकिन इससे आपका गुजारा 5 साल तक नहीं होगा. 5 साल का गुजारा अरविंद केजरीवाल के कामों से चलता है. वही एक नेता हैं, जिसने हमेशा झुग्गी में रहने वाले लोगों के बारे में सोचा है. इससे पहले आपकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए किसी ने नहीं सोचा."
आतिशी ने दिल्ली की अलग-अलग झुग्गियों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि आप लोग बीजेपी के इस दिखावे में न आएं. झुग्गीवालों को लेकर बीजेपी की सच्चाई को समझना बहुत जरूरी है.
सुंदर नगर की झुग्गियों को किसने तुड़वाया?
दिल्ली की सीएम ने सुंदर नर्सरी की झुग्गियों का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी के लोग इसी तरह प्रवास करने वहां भी गए थे. वहां बच्चों के साथ लूडो-कैरम खेलते हुए फोटो खिंचवाई. सोशल मीडिया पोस्ट भी किए. उसी के कुछ महीने बाद कड़ाके की सर्दी में कोर्ट से स्पेशल परमिशन लेकर सुंदर नगर की झुग्गियों को तोड़ दिया.
आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कल शाम को पीरागढ़ी कैंप में बीजेपी के लोग 10 ट्रक सलवार-कमीज और शॉल लेकर महिलाओं के बीच बांटने के लिए पहुंचे थे. अभी वो पैसा भी बांटेंगे. मैं, दिल्ली की झुग्गियों के रहने वाले अपने भाइयों-बहनों से कहना चाहती हूं कि बीजेपी सलवार-कमीज और शॉल बांटे तो ले लो, लेकिन उन्हें वोट मत देना.
दिल्ली चुनाव के लिए BJP को मिले 2000 से ज्यादा आवेदन, कब शुरू होगी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया?