दिल्ली में महिलाओं को 1000 रुपये की योजना को LG की मंजूरी मिलनी बाकी, आपत्ति हुई तो आगे क्या होगा?
Delhi Election 2025: दिल्ली की आतिशी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए एक हजार रुपये देने का ऐलान किया है. लेकिन इस योजना को लागू करने के लिए इसे एलजी से मंजूरी की जरूरत है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की आतिशी सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (12 दिसंबर) को महिला सम्मान योजना का ऐलान किया, जिसके तहत महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये डालेगी. लेकिन ये योजना लागू करना आतिशी सरकार के लिए इतना आसान नहीं होगा.
दरअसल, दिल्ली कैबिनेट ने भले ही इस प्रस्ताव को पास कर दिया हो लेकिन अभी इससे जुड़ी फाइल को उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मंजूरी मिलना बाकी है. एलजी से मंजूरी मिलने के बाद ही यह योजना शुरू हो पाएगी. अगर उपराज्यपाल को इस प्रस्ताव में कुछ आपत्ति नजर आती है तो उन आपत्तियों से जुड़े सावलों के साथ एलजी सक्सेना इस फाइल को वापस दिल्ली कैबिनेट के पास भेज देंगे.
सरकार के पास कोर्ट जाने का विकल्प
इसके बाद फिर मुख्यमंत्री को इन आपत्तियों का जवाब देते हुए दोबारा फाइल एलजी सक्सेना के पास मंजूरी के लिए भेजनी होती है. एलजी जब तक अंतिम मुहर नहीं लगा देते तब तक यह योजना लागू नहीं हो पाएगी. ये सिलसिला अगर तीन बार चलता है और फिर फाइल सीधे राष्ट्रपति के पास चली जाती है. इस बीच सरकार के पास एक विकल्प कोर्ट जाने का भी होता है.
चुनाव के बाद 2100 रुपये देने का वादा
बता दें कि गुरुवार (12 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं को एक हजार रुपये की मासिक सहायता राशि देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की और चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि चुनावों की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है, जिसके चलते मतदान के बाद ही लाभार्थियों के खातों में धनराशि जमा की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें
अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्याओं की पहचान के लिए कालिंदी कुंज में सर्च ऑपरेशन, पुलिस ने मांगे पहचान पत्र