Badli Seat: दिल्ली की बादली सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला! AAP-BJP को टक्कर दे पाएंगे देवेंद्र यादव?
Badli Assembly Seat: दिल्ली की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक बादली विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. सभी पार्टियां जीत दर्ज करने के लिए जी-जान से मेहनत में लगे हुए हैं.
Delhi Badli Assembly Seat: दिल्ली की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक बादली विधानसभा सीट पर इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे हैं. बादली सीट दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र है. यह सीट दिल्ली की उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इस सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 2,37,947 है, जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1, 30, 522 और महिला वोटर्स की संख्या एक लाख सात हजार तीन सौ पचासी है. वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 40 है.
इस बार बादली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. यहां से दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव का मुकाबला चौथी बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजेश यादव और बीजेपी उम्मीदवार दीपक चौधरी से है. वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी के अजेश यादव विधायक हैं. वह लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं.
2015 में चुनाव में देवेंद्र यादव को मिले थे 37,419 वोट
साल 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजेश यादव ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. 2015 में अजेश यादव ने 72,795 वोट हासिल कर कांग्रेस के देवेंद्र यादव और बीजेपी के राजेश यादव को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव को 37,419 वोट तो बीजेपी के राजेश यादव को 28,238 वोट मिले थे.
2020 के विधानसभा चुनाव में आप के उम्मीदवार अजेश यादव ने 69,427 वोट हासिल कर बीजेपी के विजय कुमार भगत को 29,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार भगत को 40,333 वोट तो कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव को 27,483 वोट प्राप्त हुए थे.
कितने होंगे मतदान केंद्र
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं.
इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं. उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है. इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस या AAP, दिल्ली चुनाव में किस पार्टी के लिए प्रचार करेंगे हनुमान बेनीवाल, किया ये ऐलान