चुनावी रंग में मीका सिंह और राघव चड्ढा, मजनू का टीला रैली में लगा मनोरंजन का तड़का
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव प्रचार में गर्माहट आ गई है. AAP की जनसभा में मीका सिंह ने अपने गानों से समां बांधा. AAP सांसद राघव चड्ढा ने लोगों से पार्टी को वोट देने की अपील की.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है और इसी बीच मजनू का टीला में आप (AAP) की एक जनसभा में अलग ही नजारा देखने को मिला. इस जनसभा में लोकप्रिय गायक मीका सिंह और AAP सांसद राघव चड्ढा की जोड़ी ने मंच पर धूम मचा दी.
सिंगर मीका सिंह सांसद राघव चड्ढा के साथ चुनाव प्रचार के लिए मंच पर पहुंचे और वहां उन्होंने लोगों को अपने अंदाज में एंटरटेन किया. मंच से मीका सिंह ने अपने मशहूर गाने “टेल मी समथिंग-समथिंग” के बोल गुनगुनाए, जिस पर सभा में मौजूद लोग झूम उठे, सीटियां और तालियां गूंजने लगीं.
#WATCH | Punjab CM Bhagwant Mann along with Singer Mika Singh sing a song as they hold an election rally in Majnu Ka Tilla under Chandni Chowk Assembly Constituency.#DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/MioZ3gZ8JT
— ANI (@ANI) February 1, 2025
राघव चड्ढा ने जनता से की वोट देने की अपील
मंच पर सिंगर मीका सिंह के साथ मौजूद राघव चड्ढा ने आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों को दोहराया और जनता से AAP को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर लोग ‘झाड़ू’ को वोट देते हैं तो हर परिवार को हर महीने 25,000 रुपये की बचत होगी.
Amidst the hectic political campaign, got a chance to jam with the celebrated singer Mika Singh on one of his tracks that I really like…at a public meeting in Chandni Chowk Assembly Constituency, Delhi. pic.twitter.com/DLFJbIZNBU
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) February 2, 2025
मजनू का टीला में दिखा चुनावी जोश
इस रैली में AAP कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने मीका सिंह के गानों पर जमकर तालियां बजाईं और चुनावी माहौल को संगीतमय बना दिया.
चुनाव प्रचार में बॉलीवुड और राजनीति का मेल
दिल्ली में चुनावी प्रचार अब सिर्फ भाषणों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बॉलीवुड सितारों और गायक कलाकारों का जमावड़ा भी रैलियों में देखने को मिल रहा है. इससे पहले भी कई राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार के लिए फिल्मी सितारों और सिंगर्स का सहारा लिया है.
AAP के इस चुनाव प्रचार में मीका सिंह की मौजूदगी ने माहौल को और भी रोचक बना दिया. अब देखना होगा कि इस तरह के प्रचार का चुनावी नतीजों पर कितना असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: 'आम आदमी 6 महीने केवल सरकार की जेब भरता है', ABP शिखर सम्मेलन में राघव चड्ढा का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

