Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अब तक अपनी तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. इन तीनों लिस्ट के जरिए कांग्रेस अब तक 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है, बाकी बचे 22 सीटों के उम्मीदवारों के नामों को तय करने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज मंगलवार (14 जनवरी) को शाम 5 बजे होगी. इसके बाद बचे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पिछले महीने पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. इसके बाद पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 26 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. पार्टी ने इस महीने तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें एक उम्मीदवार का नाम शामिल है. बता दें कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है.
वहीं जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस ने फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है. वहीं कालकाजी सीट से सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस ने अलका लांबा को मौका दिया है. दरअसल, पिछले लगातार दो बार से कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. इस बार कांग्रेस को लग रहा है कि आम आदमी पार्टी का ग्राफ गिरने की स्थिति में उसे इसका फायदा मिल सकता है.
BJP कब जारी करेगी चौथी लिस्ट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक 59 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अभी भी किया जाना बाकी है. बीजेपी कब इन सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारेगी, इसका इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 11 सीटों पर बीजेपी भी आज शाम तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. हालांकि, इन नामों का ऐलान अब तक इसलिए नहीं हो पा रहा है, क्योंकि वहां बगावत का खतरा है.
BJP की पहली और दूसरी लिस्ट जारी
दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने 4 जनवरी को 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें दिल्ली के दो पूर्व सांसदों प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी को पार्टी ने टिकट दिया. इसके बाद 11 जनवरी को पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. इसमें पार्टी ने अपने पांच बार के विधायक का टिकट काटकर फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया.
इसके अलावा पार्टी ने इस सूची में मौजूदा पार्षदों और पूर्व पार्षदों पर दांव लगाया. साथ ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से आए नेताओं को भी इस लिस्ट में जगह मिली. बीजेपी ने रविवार को तीसरी लिस्ट जारी की, इसमें सिर्फ एक कैंडिडेट मोहन सिंह बिष्ट का नाम है.